संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

151 फीट के तिरंगे के साथ कांवर लेकर गोकर्णनाथ पहुंचे शिवभक्तों का हुआ भव्य सम्मान समारोह स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत, देशभक्ति और आस्था का अद्भुत संगम

चित्र
संपादक, विमलेश कुमार मौर्य   सिंगाही (खीरी) श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा में सिंगाही कस्बे से 151 फीट के विशाल तिरंगे झंडे के साथ रवाना होकर गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) जलाभिषेक करने गए शिवभक्त कांवड़ियों का मंगलवार को नगर में भव्य स्वागत किया गया। यह सम्मान समारोह दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें नगर के गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा और सम्मान के साथ कांवड़ियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सुनील बत्रा ने सभी कांवड़ियों का पुष्पवर्षा और माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री उत्तम कुमार मिश्रा, समाजसेवी उत्तम कुमार सोनी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एन. यू. खान, पूर्व सभासद उमाकांत कटियार, वरिष्ठ पत्रकार विमलेश कुमार मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रहलाद भार्गव, जोगेन्द्र शाक्य, नरेन्द्र गुप्ता, शिशिर गुप्ता, अमर गुप्ता, रत्नेश सिंह, आशीष भंडारी, अभय शाह, रवि गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, मोहित त्रिवेदी, इतवारी शाक्य सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त व नगरवासी मौजूद रहे। कांवड़ियों ने जहां 151 फीट के तिरंगे के साथ पूरे मार्...

ब्रेकिंग न्यूज़ सिंगाही - धरती के फूल तस्करों पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पचपेड़ा गांव में चलाया सर्च ऑपरेशन

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़                                                                                                               संपादक विमलेश कुमार सिंगाही।  धरती के फूल (भूमिगत सु गंधित वन औषधि) की तस्करी पर लगाम कसने के लिए वन विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। बुधवार को एसडीओ मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में रेंज अधिकारी भूपेंद्र सिंह व वन कर्मियों की टीम ने पचपेड़ा गांव के भीतर छापेमारी कर सघन सर्च अभियान चलाया। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। गांव के जंगल और आस-पास के क्षेत्रों में वन विभाग की टीम ने संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार कुछ अहम सुराग भी टीम के हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धरती के फूल की तस्करी पर अब पूरी सख्त...

सादर आमंत्रण "तिरंगा कांवड़ यात्रा सम्मान समारोह"

चित्र
  सादर आमंत्रण "तिरंगा कांवड़ यात्रा सम्मान समारोह" समस्त नगरवासियों को बड़े हर्ष एवं गर्व के साथ सूचित किया जाता है कि दिनांक 31 जुलाई 2025, दिन गुरुवार, सायं 6:00 बजे , स्थान — दुर्गा देवी मंदिर प्रांगण , वार्ड संख्या 8 में आयोजित तिरंगा कांवड़ यात्रा में सम्मिलित समस्त श्रद्धालु सदस्यों के सम्मान में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री सुनील बत्रा जी के करकमलों द्वारा समस्त कांवड़ यात्रियों को सम्मानित किया जाएगा। आप सभी नगरवासियों से निवेदन है कि इस गरिमामय एवं धार्मिक आयोजन में सपरिवार सादर पधारकर तिरंगा कांवड़ यात्रा के गौरवशाली क्षणों के साक्षी बनें और यात्रा में सम्मिलित युवाओं का उत्साहवर्धन करें। धन्यवाद! निवेदक: आप और हम

“अभिभावकों की सहभागिता से संवरता भविष्य” प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा में आज अभिभावक मीटिंग का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

चित्र
विद्यालय परिवार द्वारा इस सार्थक सहयोग के लिए सभी को पुनः धन्यवाद। सिंगाही, लखीमपुर खीरी। प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा में आज अभिभावक मीटिंग का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। मीटिंग में भारी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि वे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर पूरी तरह सजग और जागरूक हैं। विद्यालय के ई० प्र० अ० श्री दुर्गेश दुबे ने सभी अभिभावकों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि  "आपकी उपस्थिति से यह स्पष्ट होता है कि आप शिक्षा को लेकर गंभीर हैं। अगर आप सभी ठान लें तो हमारे बच्चे निश्चित रूप से बुलंदियों को छू सकते हैं।"     विशेष रूप से गौरी दादा, श्री गोकरन प्रसाद, भगत जी एवं मातृशक्ति के रूप में उपस्थित माताओं और बहनों का विद्यालय परिवार ने आभार प्रकट किया। श्री दुबे ने आग्रह किया कि "सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें तथा घर पर 1 से 2 घंटे पढ़ने की आदत विकसित करें। साथ ही बच्चों को साफ-सुथरा बनाकर भेजें, जिससे स्वच्छता के प्रति उनमें प्रतिस्पर्धा का भाव जागे।" इस अवसर पर SMC अध्यक्ष श्री जगदीश भैया, सदस्य श्री रामू म...

नगर पंचायत सिंगाही के विकास को लेकर उपमुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट

चित्र
  #UPPolitics #SingahiVikas #KeshavPrasadMaurya #JogendraShakya #SunilBatra #PankajPaneru #AmitSingh #BJPNews #PoliticalUpdate संपादक विमलेश कुमार  लखनऊ | 29 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से कल नगर पंचायत सिंगाही से जुड़े प्रमुख जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सभासद जोगेंद्र कुमार शाक्य , श्री सुनील कुमार बत्रा , श्री पंकज पनेरु , तथा अमित सिंह प्रधान जी शामिल रहे।      पूर्व  सभासद जोगेंद्र कुमार शाक्य भेंट के दौरान नगर पंचायत सिंगाही के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने सिंगाही क्षेत्र में सड़क, बिजली, जल निकासी, स्वास्थ्य सेवाओं एवं रोजगार से जुड़ी समस्याओं की ओर उपमुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया और शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार विकास के हर वादे पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि सिंग...

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य से शिष्टाचार भेंट: भाजपा नेताओं की मजबूत टीम ने पेश की ताकत

चित्र
#भाजपा #अनुभवमौर्य #केशवमौर्य #वासुदेवराज #सुजीताकुमारी #UPPolitics #BJPLiveUpdates संपादक  विमलेश कुमार उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय और प्रभावशाली चेहरों की एक अहम मुलाकात आज चर्चा का केंद्र बनी रही। प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के लखीमपुर-खीरी जिले के प्रभारी आदरणीय श्री वासुदेव मौर्य 'बाबूजी' , महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी जी , तथा युवा भाजपा नेता अनुभव मौर्य ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान विभिन्न सामाजिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, पिछड़े वर्ग के सशक्तिकरण, महिलाओं की भागीदारी और युवाओं की भूमिका पर भी विशेष बातचीत हुई। भाजपा की यह टीम न सिर्फ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती दे रही है, बल्कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। युवा नेता अनुभव मौर्य की उपस्थिति ने यह संकेत दिया कि पार्टी में युवाओं को नेतृत्व में आगे लाने की नीति पर तेजी से काम हो रहा है। यह मुलाकात भारतीय जनता पार्टी...

ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में युवा नेता रजनीश मौर्य की अनूठी पहल – कीचड़ से मुक्ति के बाद अब अंधेरे से भी राहत

चित्र
– संपादक विमलेश कुमार मौर्य सिंगाही, खीरी। ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में विकास की एक नई लहर देखने को मिल रही है। गांव के उभरते हुए युवा नेता रजनीश मौर्य ने गांववासियों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं।                  कुछ महीने पहले गांव की गलियों में हो रहे कीचड़ और जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने निजी प्रयासों से खड़ंजा मरम्मत का कार्य करवाया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी राहत मिली। अब गांव के अंधेरे में डूबे रास्तों को रोशन करने की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाया गया है।                  रजनीश मौर्य ने पंचायत में पहले से लगे लाइट के खंभों पर नयी एलईडी लाइटें लगवाकर गांव को अंधेरे से निजात दिलाई। इससे न केवल राहगीरों को सुविधा हुई है, बल्कि रात्रि में सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। इस मुहिम को लेकर रजनीश मौर्य का कहना है कि, "मुझे अगर भविष्य में जनता की सेवा करने का अवसर मिला तो मैं अपनी ग्राम पंचायत को विकास के उच...

नगर पंचायत सिंगाही के मोहल्ला भिड़ौरा से छोटी काशी श्री गोला गोकर्णनाथ के लिए निकली विशाल कावड़ तिरंगा यात्रा।

चित्र
 नगर पंचायत सिंगाही के मोहल्ला भिड़ौरा से छोटी काशी श्री गोला गोकर्णनाथ के लिए निकली विशाल कावड़ तिरंगा यात्रा।  भिड़ौरा में गौरी बाबा मंदिर में वैदिक पूजन और मंत्रोच्चारण के बाद सभी कांवड़िए बोल बम का नारा लगाते हुए छोटी काशी श्री गोला गोकर्णनाथ के लिए निकले।  इस कावड़ यात्रा का नजारा देखते ही बनता था। कावड़ यात्रा में 151 फीट लंबा तिरंगा, इसके साथ ही ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप भी विशाल कावड़ यात्रा में शामिल था। इस विशाल कावड़ यात्रा में नगर के सभी भोले भक्त शामिल हुए, एवं बम भोले के लगाए जयकारे।

🚩 मुजहा पुरवा से गोला गोकरननाथ तक कांवड़ यात्रा रवाना हुई, सभी भक्त सादर आमंत्रित 🚩

चित्र
 🚩 मुजहा पुरवा से गोला गोकरननाथ तक कांवड़ यात्रा रवाना हुई, सभी भक्त सादर आमंत्रित 🚩 सिंगाही, खीरी। अमावस्या के पावन अवसर पर दिनांक 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को श्री महेश्वर नाथ मंदिर, मुजहा पुरवा से गोला गोकरननाथ (छोटी काशी) के लिए भव्य कांवड़ यात्रा निकली है। कांवड़िये मोटे बाबा स्थल से पवित्र जल भरकर भगवान शिव को अर्पित करने हेतु प्रस्थान किए है। इस धार्मिक यात्रा में समस्त क्षेत्रवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यात्रा संयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे संरक्षकगण: रजनीश मौर्य, संतोष मौर्य, राजेंद्र मौर्य एवं ब्रजमोहन सिंह। आस्था, भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत यह कांवड़ यात्रा क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का केंद्र बनेगी। 🚩 हर हर महादेव! 🚩

सिंगाही वार्ड नंबर तीन से आज कांवड़ियों का जत्था छोटी काशी श्री गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुआ।

चित्र
 सिंगाही वार्ड नंबर तीन से आज कांवड़ियों का जत्था छोटी काशी श्री गोला गोकर्णनाथ के लिए  रवाना हुआ।  नगर पंचायत सिंगाही के वार्ड नंबर तीन से सभासद प्रतिनिधि सूरज कनौजिया ने मोहल्ले के संकटा देवी मंदिर में वैदिक पूजन और मंत्रोच्चारण कराने के बाद सभी कांवड़ियो को  शुभकामनाएं दी। कावड़ लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए गोला गोकर्णनाथ के लिए सभी कांवड़िए निकले। इसके बाद निघासन सिंगाही रोड पर स्थित सरयू नदी से पवित्र जल लेकर आगे रवाना हुए।  इस दौरान कमेटी के संरक्षक सूरज कनौजिया सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर तीन, नगर पंचायत पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार, पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा मोहित त्रिवेदी, पूर्व सभासद जोगेंद्र शाक्य, पुरुषोत्तम सोनी, भाजपा कार्यकर्ता राजेंद्र बहादुर उर्फ (महातिया), कैलाश, अतुल दिवाकर, ओमप्रकाश, सहित समस्त संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

बीसी संचालक से दिनदहाड़े चार लाख की लूट, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी खीरी,पीड़ित से की मुलाकात। अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश

चित्र
  बीसी संचालक से दिनदहाड़े चार लाख की लूट, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी खीरी,पीड़ित से की मुलाकात। अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश बीसी संचालक से दिनदहाड़े चार लाख की लूट, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी खीरी,पीड़ित से की मुलाकात। अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश लखीमपुर खीरी। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के वाली गांव स्थित सेंटर जा रहे बैंक मित्र से बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े 4 लाख की लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक बाइक सवार लुटेरों ने महादेव क्रेशर के पास मुख्य मार्ग पर करीब 10 बजे दिन में घटना को अंजाम दिया है। बीसी संचालक अमित ने बताया कि वह अपने घर निघासन से कैश लेकर बाइक से अपनी बीसी सेंटर, वाली गांव जा रहा था। तभी पीछे लगे बाइक सवार लुटेरों ने उसे धक्का देकर गिराया, फिर रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी खीरी संकल्प शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और घटना क सम्बन्ध में जानकारी ली।

लखीमपुर खीरी -एक बोरी खाद के लिए किसान मां और बेटे पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज

चित्र
स्थान: थाना फरधान क्षेत्र, भादुरा गांव का मामलाजि ले में खाद की किल्लत और कालाबाजारी अब हिंसक रूप लेती दिख रही है। भादुरा गांव में खाद की लाइन में लगे एक किसान पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां बरसाईं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय सहकारी समिति में खाद का कृत्रिम संकट खड़ा कर दलालों के माध्यम से मनमानी कीमत वसूली जा रही है। किसान कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं—और अब उन्हें अपमान और पुलिसिया हिंसा भी झेलनी पड़ रही है।

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन प्रक्रिया घोषित, 18 जुलाई से शुरू होगा कार्यक्रम: 10 अगस्त को आएगी सूची

चित्र
यूपी पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित हो गया है। प्रदेश में 18 जुलाई से यह कार्यक्रम शुरू होगा। पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन की प्रक्रिया 18 जुलाई से प्रारंभ होगी। जिला पंचायतीराज विभाग के भेजे विस्तृत कार्यक्रम पर शासन ने अपनी मुहर लगा दी है। शहरी क्षेत्रों के विस्तार के कारण पंचायत वार्डों की सीमाएं बदल रही हैं। फाइनल सूची 10 अगस्त तक जारी होंगी। नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगम के सृजन और सीमा विस्तार के कारण प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का आंशिक परिसीमन किया जाना है।  इन वार्डों के निर्धारण के संबंध में आपत्तियां प्राप्त करने, उसके निस्तारण और प्रकाशन आदि के लिए समयसारिणी जारी कर दी गई है। समयसारिणी के अनुसार, ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण 18-22 जुलाई के बीच होगा। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन 23 जुलाई से 28 जुलाई के मध्य किया जाएगा। इन वार्डों पर आपत्तियां 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच ली जाएंगी। आपत्ति...
चित्र
  सिंगाही में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, गरीबों को सस्ती दवाओं की मिली सौगात सिंगाही-खीरी। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत बुधवार को सिंगाही कस्बे में एक और जन औषधि केंद्र की शुरुआत हुई। इस केंद्र का उद्घाटन निघासन नगर पंचायत के चेयरमैन बद्रीप्रसाद मौर्य ने फीता काटकर किया।                     उद्घाटन कार्यक्रम में चेयरमैन मौर्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमंदों तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के खुलने से सिंगाही कस्बा व आस-पास के ग्रामीणों को महंगी दवाइयों से राहत मिलेगी। यहाँ बाजार मूल्य से कई गुना कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार पुरवार, उत्तम सोनी, धर्म मौर्य, शिशिर गुप्ता, राहुल सोनी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने केंद्र के उद्घाटन को एक सराहनीय पहल बताया और इसके सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने खुशी जत...

सिंगाही भेड़ौरा में "मां अन्नपूर्णा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट" का फाइनल मैच संपन्न

चित्र
 📍सिंगाही भेड़ौरा में "मां अन्नपूर्णा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट" का फाइनल मैच संपन्न संपादक विमलेश कुमार  सिंगाही-खीरी |मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को जनपद खीरी के सिंगाही भेड़ौरा स्थित ऐतिहासिक मेला मैदान में "मां अन्नपूर्णा मेमोरियल क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट" का भव्य फाइनल मुकाबला आयोजित किया गया। इस रोमांचक फाइनल में 1st बेलरायां की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया, जबकि सिंगाही की टीम उपविजेता रही। हालाँकि बेलरायां की टीम ने फाइनल में 53 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की, लेकिन सिंगाही की टीम ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 53 रनों के लक्ष्य में विरोधी टीम के 8 विकेट गिरा दिए। इस संघर्षपूर्ण और साहसी प्रदर्शन के लिए दर्शकों और अतिथियों द्वारा सिंगाही टीम की प्रशंसा की गई। सिंगाही टीम के कप्तान  गुंजन गुप्ता ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार नेतृत्व और प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें "प्लेयर ऑफ द सीरीज़" के खिताब से नवाज़ा गया। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन की मिसाल पेश की। भले ही फाइनल मुका...

साइकिल सवार बाप-बेटी पर दबंग का जानलेवा हमला, गन्ने के खेत में छिपकर बचाई जान सिंगाही खीरी

चित्र
साइकिल सवार बाप-बेटी पर दबंग का जानलेवा हमला, गन्ने के खेत में छिपकर बचाई जान  सिंगाही खीरी  सिंगाही खीरी | क्षेत्र के ग्राम करदहिया निवासी मुन्नालाल पुत्र छेददु और उनकी बेटी प्रियंका पर एक दबंग युवक द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को मुन्नालाल अपनी बेटी के साथ ऐली बाजार से लौट रहे थे, तभी रास्ते में मोहित पुत्र नरायन ने अचानक अपनी बाइक उनकी साइकिल के पास लाकर रोकी और गाली-गलौज करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी मोहित ने पहले मुन्नालाल की साइकिल में अपनी बाइक टकरा दी, जिससे वह और उनकी बेटी प्रियंका गिर पड़े। इसके बाद मोहित ने बाइक को जानबूझकर मुन्नालाल के ऊपर चढ़ा दिया। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। डर के मारे बाप-बेटी किसी तरह गन्ने के खेतों के रास्ते जान बचाकर घर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मुन्नालाल का कहना है कि मोहित एक दबंग और झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिससे उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्या...
चित्र
  🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ 🔴 सिंगाही खीरी में जन औषधि केंद्र की नई सौगात – अब सस्ती दरों पर मिलेगी सभी जरूरी दवाएं! संपादक विमलेश कुमार मौर्या  सिंगाही (खीरी)। कस्बे सिंगाही के मौर्या मेडिकल स्टोर के पीछे गली में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दुकान का शुभारंभ हो गया है। इस केंद्र पर अब मरीजों को कम कीमतों पर सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी। जन औषधि योजना के तहत यह केंद्र लोगों को महंगी दवाओं से राहत दिलाने और सस्ती व गुणवत्ता पूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम है। 👉 प्रोपराइटर नरेंद्र पाल मौर्य ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह इस जनहितकारी योजना का लाभ उठाएं और कम कीमत में दवाएं लेकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं। 📍 स्थान – मौर्या मेडिकल स्टोर के पीछे गली, सिंगाही खीरी
चित्र
  भैंस चराने गए पशुपालक को मगरमच्छ ने बनाया था निवाला, दूसरे दिन शव बरामद भैंस चराने गए पशुपालक को मगरमच्छ ने बनाया था निवाला, दूसरे दिन शव बरामद लखीमपुर खीरी। उत्तरी खीरी वन प्रभाग की वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत मंझरा के मजरा टिप्पनपुरवा निवासी शत्रोहन का शव दूसरे दिन नाले से बरामद हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शत्रोहन पुत्र प्रसादी (उम्र 50 वर्ष) भैस चराने गए थे जहां थाना खमरिया क्षेत्र के चहमलपुर के निकट शारदा नदी में मगरमच्छ खींच ले गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा खोजबीन की गई थी लेकिन शनिवार को शाम तक शव बरामद नहीं हो सका था। रविवार को शव बरामद होने के बाद चीख पुकार मच गई । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से निकाला। और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
चित्र
 टूंडला में बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का भव्य उद्घाटन टूंडला के आगरा रोड स्थित अमीर होटल के सामने बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नया ऑफिस बड़ी धूमधाम से खोला गया। उद्घाटन कार्यक्रम में कई अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता शामिल हुए और सभी ने पहुंचकर निर्माता *बनी सिंह* को बधाई दी। बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन* के प्रोपराइटर बनी सिंह ने इस मौके पर सभी अतिथियों का सम्मान किया और कहा कि प्रोडक्शन हाउस जल्द ही फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, टेली फिल्म, म्यूज़िक एल्बम और गानों जैसे प्रोजेक्ट्स लेकर आएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वह *ब्रज भाषा* को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक विशेष प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे, जिससे ब्रज क्षेत्र के कलाकारों को एक बेहतर मंच मिलेगा। बनी सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य हर इच्छुक कलाकार को काम करने का *सुनहरा मौका* देना है। *ऑफिस का पता:*   आगरा रोड, अमीर होटल के सामने, टूंडला   *मोबाइल:* +91 92592 09226   *ईमेल:* banikadhamaka@gmail.com जो भी कलाकार इस प्रोडक्शन हाउस से जुड़ना चाहता है, वह सीधे ऑफिस आकर संपर्क कर सकता है।
चित्र
 जानी मानी फ़िल्म अभिनेत्री रेशमा शेख व राहुल सिंह ने अकड़ू सास की शूटिंग कंप्लीट करके नई फिल्म को करने की कर रहे तैयारी लखनऊ। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी अभिनेत्री रेशमा शैख व चुलबुले रिबेल स्टार राहुल सिंह इन दिनों लखनऊ के बी के टी में खूबसूरत वादियों में भोजपुरी फिल्म अकड़ू सास की शूटिंग हाल ही पूरी करके मुम्बई लौटे हैं और जाते ही नई फिल्म की तैयारी में व्यस्त हो गए। बैक टू बैक इनकी शानदार जोड़ी एक साथ फिल्मे की है विगत माह जीवन है दलदल की शूटिंग पूरी की थी, फिर अब अकड़ू सास व अन्य फिल्मे बैक टू बैक की है। दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है। कई सारी फिल्में रिलीज हुई थी जिसको दर्शकों ने खूब तारीफ की है व अन्य कई सारी फिल्मे रिलीज होने के लिए तैयार है जो बहुत जल्द ही रिलीज होंगी। राहुल सिंह व रेशमा शेख हमेशा कुछ नया करते नजर आ रहे हैं जोकि बेहतरीन अभिनय से लोगो के दिलो में एक अलग ही जगह बना ली है।  बात करे अकड़ू सास की तो यह फ़िल्म चोकस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई गई है जोकि एक पारिवारिक फ़िल्म है जो अनोखी कहानी और परिवारिक वातावरण को देखते हुए फ़िल्म का निर...
चित्र
निघासन  थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रघुवरनगर में नाबालिग दलित बच्चे की हत्या के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह व निघासन138विधायक पटेल शशांक वर्मा के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की संवाददाता उदयभान गुप्ता सुनील सिंह ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करके दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया इस दौरान  निघासन SDM राजीव निगम जी ,जिला महामंत्री विनोद लोधी ,  चेयरमैन,क्रय विक्रय केंद्र राम जी दीक्षित सहित बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़ दक्षिण रेंज निघासन की ग्राम पंचायत सिंगाही देहात में वन विभाग की टीम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शनिवार को  जंगल में पौधरोपण कराया।  मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता और  रेंजर गजेन्द्र सिंह जी के द्वारा  पौधरोपण का शुभारंभ किया। अशोक, पीपल, कदम्ब, जामुन, बहेड़ा आदि प्रजातियों के पौधे लगाए गए। तेजकरन ,पंचायत सदस्य सूरज दिवाकर, शब्बू खान, रोजगार सेवक मो याकूब, जगदीश, प्रियांशु गुप्ता, आकाश गुप्ता, काफी लोग मौजूद रहे।*
चित्र
भीरा-पलिया रेलवे लाइन के पास बाढ़ और रिसाव पर प्रशासन अलर्ट एडीएम ने रेलवे के अफसरों संग लिया मौके का जायजा बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। शनिवार को एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने भीरा-पलिया के बीच रेलवे लाइन के पास जलभराव व रिसाव को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों पर निगरानी बढ़ाने और तकनीकी उपायों को तत्काल अमल में लाने के निर्देश दिए एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्पष्ट कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए
चित्र
  ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में ग्राम चौपाल का आयोजन, ग्रामीण समस्याओं पर हुई चर्चा निघासन (खीरी), 04 जुलाई 2025: मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि आज़ाद , ग्राम सचिव यशपाल सिंह , पंचायत सहायक गायत्री देवी , पंचायत मित्र मोहम्मद याकूब , प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गेश दुबे , तथा कृषि विभाग से प्रवीण कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं ग्रामीणों की ओर से धर्मेंद्र, जगन, सुरेश, प्रमोद आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। चौपाल के दौरान गांव की जर्जर सड़कों , नालियों की नियमित सफाई , तथा खड़ंजा पर मिट्टी डलवाने जैसी मूलभूत समस्याओं को ग्रामीणों ने प्रमुखता से उठाया। इस पर प्रधान प्रतिनिधि आज़ाद ने आश्वासन दिया कि मुजहा पुरवा में बने खड़ंजे पर जल्द ही मिट्टी डलवाई जाएगी। वहीं पंचायत मित्र मोहम्मद याकूब ने जानकारी दी कि मनरेगा योजना के ...
चित्र
 जंगली हाथियों का कहर ,किसानों द्वारा मुआवजे की मांग संवाददाता उदयभान गुप्ता लखीमपुर खीरी / निघासन के गांव दौलतपुर में बीती रात करीब 11 बजे दुधवा जंगल से आए जंगली हाथियों के झुंड ने मझगई थाना क्षेत्र के बोधिया कला गांव स्थित महोली फार्म में भारी तबाही मचाई। दर्जनों हाथियों ने खेतों में घुसकर किसानों की  एकड़ों गन्ने की फसल को रौंद डाला, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। ग्रमीणों के अनुसार, हर साल जंगल से निकलकर हाथी खेतों की ओर आते हैं और फसलों को तहस-नहस कर  वापस जंगल में चले जाते हैं, लेकिन वन विभाग सिर्फ आश्वासन देकर पीछा छुड़ा लेता है। मुआवज़ा देने की बात टाल दी जाती है, जिससे किसानों में भारी रोष है। मझगई रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि "जंगल की सीमावर्ती ज़मीनों से लगे खेतों के पास सरयू नाला बहता है, जहाँ हाथी पानी पीने आते हैं। इसी दौरान खेतों में  खड़ी फसलों को तहस नहस कर किसानों को  नुकसान पहुंचाते है।" हाथियों द्वारा नुकसान उठाने वाले किसानों में कृष्ण कुमार, राम किशुन, हरिश्चंद्र, विजय पाल, श्रीचंद, रायबहादुर, अरुण कुमार, अनिल कुमार, संदीप यादव, क...
चित्र
  प्राथमिक विद्यालय बंगलहा तकिया में निकली स्कूल चलो रैली, खंड शिक्षा अधिकारी ने की सराहना निघासन (लखीमपुर खीरी), 4 जुलाई: शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत "स्कूल चलो अभियान - द्वितीय चरण" के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय बंगलहा तकिया में बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग से एक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में किया गया। रैली में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वे हाथों में रंग-बिरंगे पोस्टर व तख्तियां लेकर पूरे गांव में घूमे और 6 वर्ष की आयु के बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराने का संदेश दिया। अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों और स्टाफ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि “सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता अब किसी से कम नहीं है, आवश्यकता है जागरूकता की।” उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को पास के सरकारी स्कूलों में नामांकन कराने की अपील की। विद्यालय के भौतिक एवं प्राकृतिक परिवेश से अभिभूत हो...
चित्र
निघासन में अवैध अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, चार महिलाएं हिरासत में, संचालक फरार संचालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी अस्पताल संचालक कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने मझगईं थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।   लखीमपुर खीरी | जिले के निघासन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने एक अवैध रूप से संचालित अस्पताल का भंडाफोड़ किया है। बम्हनपुर चौराहे पर स्थित इस अस्पताल पर जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि मोहन गुप्ता, डिप्टी सीएमओ लालजी पासी और सीएचसी निघासन के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई एक स्थानीय महिला द्वारा की गई शिकायत के बाद अंजाम दी गई। गर्भपात के दौरान पकड़ी गई महिला छापेमारी के दौरान टीम को अस्पताल में एक महिला का अवैध रूप से गर्भपात कराते हुए पाया गया। तत्काल महिला को एंबुलेंस के ज़रिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन और फिर ज़िला महिला अस्पताल ...