नगर पंचायत सिंगाही के मोहल्ला भिड़ौरा से छोटी काशी श्री गोला गोकर्णनाथ के लिए निकली विशाल कावड़ तिरंगा यात्रा।

 नगर पंचायत सिंगाही के मोहल्ला भिड़ौरा से छोटी काशी श्री गोला गोकर्णनाथ के लिए निकली विशाल कावड़ तिरंगा यात्रा। 

भिड़ौरा में गौरी बाबा मंदिर में वैदिक पूजन और मंत्रोच्चारण के बाद सभी कांवड़िए बोल बम का नारा लगाते हुए छोटी काशी श्री गोला गोकर्णनाथ के लिए निकले। 

इस कावड़ यात्रा का नजारा देखते ही बनता था। कावड़ यात्रा में 151 फीट लंबा तिरंगा, इसके साथ ही ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप भी विशाल कावड़ यात्रा में शामिल था। इस विशाल कावड़ यात्रा में नगर के सभी भोले भक्त शामिल हुए, एवं बम भोले के लगाए जयकारे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट