प्राथमिक विद्यालय बंगलहा तकिया में निकली स्कूल चलो रैली, खंड शिक्षा अधिकारी ने की सराहना

निघासन (लखीमपुर खीरी), 4 जुलाई:

शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत "स्कूल चलो अभियान - द्वितीय चरण" के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय बंगलहा तकिया में बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग से एक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में किया गया।

रैली में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वे हाथों में रंग-बिरंगे पोस्टर व तख्तियां लेकर पूरे गांव में घूमे और 6 वर्ष की आयु के बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराने का संदेश दिया। अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों और स्टाफ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि “सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता अब किसी से कम नहीं है, आवश्यकता है जागरूकता की।” उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को पास के सरकारी स्कूलों में नामांकन कराने की अपील की।

विद्यालय के भौतिक एवं प्राकृतिक परिवेश से अभिभूत होकर उन्होंने परिसर में स्थित किचन गार्डन, जिसमें अनार, केला, पपीता सहित कई प्रकार की सब्जियां और फलदार पौधे लगे हैं, की विशेष सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रयास बच्चों के लिए जीवंत शिक्षण का माध्यम बनता है।

श्री यादव ने टीएलएम निर्माण हेतु श्रीमती गीता मौर्य, श्रेष्ठ कक्षा शिक्षण के लिए सहायक अध्यापक नीरज कुमार व रमाकांत मौर्य तथा संपूर्ण शैक्षिक व प्राकृतिक वातावरण को सुसज्जित बनाने हेतु प्रभारी प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार की विशेष प्रशंसा की।

विद्यालय के इस प्रयास ने यह साबित कर दिया कि यदि शिक्षक संकल्पित हों तो शासकीय विद्यालय भी मॉडल स्कूल बन सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट