साइकिल सवार बाप-बेटी पर दबंग का जानलेवा हमला, गन्ने के खेत में छिपकर बचाई जान सिंगाही खीरी
साइकिल सवार बाप-बेटी पर दबंग का जानलेवा हमला, गन्ने के खेत में छिपकर बचाई जान सिंगाही खीरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी मोहित ने पहले मुन्नालाल की साइकिल में अपनी बाइक टकरा दी, जिससे वह और उनकी बेटी प्रियंका गिर पड़े। इसके बाद मोहित ने बाइक को जानबूझकर मुन्नालाल के ऊपर चढ़ा दिया। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। डर के मारे बाप-बेटी किसी तरह गन्ने के खेतों के रास्ते जान बचाकर घर पहुंचे।
पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मुन्नालाल का कहना है कि मोहित एक दबंग और झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिससे उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है।
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें