निघासन में अवैध अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, चार महिलाएं हिरासत में, संचालक फरार
संचालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी
अस्पताल संचालक कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने मझगईं थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
लखीमपुर खीरी | जिले के निघासन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने एक अवैध रूप से संचालित अस्पताल का भंडाफोड़ किया है। बम्हनपुर चौराहे पर स्थित इस अस्पताल पर जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि मोहन गुप्ता, डिप्टी सीएमओ लालजी पासी और सीएचसी निघासन के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई एक स्थानीय महिला द्वारा की गई शिकायत के बाद अंजाम दी गई।
गर्भपात के दौरान पकड़ी गई महिला
छापेमारी के दौरान टीम को अस्पताल में एक महिला का अवैध रूप से गर्भपात कराते हुए पाया गया। तत्काल महिला को एंबुलेंस के ज़रिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन और फिर ज़िला महिला अस्पताल लखीमपुर भेजा गया। मौके से चार महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
संचालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी
अस्पताल संचालक कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने मझगईं थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
छापेमारी के दौरान सीएचओ विजया लक्ष्मी, एएनएम ऊषा और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे। फिलहाल अवैध अस्पताल को सील कर दिया गया है और संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन ने जताई सख्ती की मंशा
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन अवैध चिकित्सकीय संस्थानों को बर्दाश्त नहीं करेगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे ऐसे फर्जी अस्पतालों से सतर्क रहें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें