ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में ग्राम चौपाल का आयोजन, ग्रामीण समस्याओं पर हुई चर्चा

निघासन (खीरी), 04 जुलाई 2025:
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि आज़ाद, ग्राम सचिव यशपाल सिंह, पंचायत सहायक गायत्री देवी, पंचायत मित्र मोहम्मद याकूब, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गेश दुबे, तथा कृषि विभाग से प्रवीण कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं ग्रामीणों की ओर से धर्मेंद्र, जगन, सुरेश, प्रमोद आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

चौपाल के दौरान गांव की जर्जर सड़कों, नालियों की नियमित सफाई, तथा खड़ंजा पर मिट्टी डलवाने जैसी मूलभूत समस्याओं को ग्रामीणों ने प्रमुखता से उठाया। इस पर प्रधान प्रतिनिधि आज़ाद ने आश्वासन दिया कि मुजहा पुरवा में बने खड़ंजे पर जल्द ही मिट्टी डलवाई जाएगी।

वहीं पंचायत मित्र मोहम्मद याकूब ने जानकारी दी कि मनरेगा योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय से संत कुमार के घर तक संपर्क मार्ग का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे बच्चों और ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

ग्राम चौपाल के सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताया और उम्मीद जताई कि इस प्रकार की चौपालों से गांव की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट