ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में युवा नेता रजनीश मौर्य की अनूठी पहल – कीचड़ से मुक्ति के बाद अब अंधेरे से भी राहत


– संपादक
विमलेश कुमार मौर्य

सिंगाही, खीरी। ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में विकास की एक नई लहर देखने को मिल रही है। गांव के उभरते हुए युवा नेता रजनीश मौर्य ने गांववासियों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

                 कुछ महीने पहले गांव की गलियों में हो रहे कीचड़ और जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने निजी प्रयासों से खड़ंजा मरम्मत का कार्य करवाया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी राहत मिली। अब गांव के अंधेरे में डूबे रास्तों को रोशन करने की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाया गया है।

                 रजनीश मौर्य ने पंचायत में पहले से लगे लाइट के खंभों पर नयी एलईडी लाइटें लगवाकर गांव को अंधेरे से निजात दिलाई। इससे न केवल राहगीरों को सुविधा हुई है, बल्कि रात्रि में सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
इस मुहिम को लेकर रजनीश मौर्य का कहना है कि, "मुझे अगर भविष्य में जनता की सेवा करने का अवसर मिला तो मैं अपनी ग्राम पंचायत को विकास के उच्चतम स्तर पर ले जाने का भरपूर प्रयास करूंगा। शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार – किसी भी बुनियादी सुविधा की कमी नहीं रहने दूंगा।"
गांव के लोगों में उनके कार्यों को लेकर खासा उत्साह और प्रशंसा का माहौल है। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसे युवा और जमीनी स्तर से जुड़े नेता ही असली बदलाव ला सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।

सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।