उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य से शिष्टाचार भेंट: भाजपा नेताओं की मजबूत टीम ने पेश की ताकत

#भाजपा #अनुभवमौर्य #केशवमौर्य #वासुदेवराज #सुजीताकुमारी #UPPolitics #BJPLiveUpdates


संपादक विमलेश कुमार
उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय और प्रभावशाली चेहरों की एक अहम मुलाकात आज चर्चा का केंद्र बनी रही। प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के लखीमपुर-खीरी जिले के प्रभारी आदरणीय श्री वासुदेव मौर्य 'बाबूजी', महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी जी, तथा युवा भाजपा नेता अनुभव मौर्य ने शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान विभिन्न सामाजिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, पिछड़े वर्ग के सशक्तिकरण, महिलाओं की भागीदारी और युवाओं की भूमिका पर भी विशेष बातचीत हुई।
भाजपा की यह टीम न सिर्फ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती दे रही है, बल्कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। युवा नेता अनुभव मौर्य की उपस्थिति ने यह संकेत दिया कि पार्टी में युवाओं को नेतृत्व में आगे लाने की नीति पर तेजी से काम हो रहा है।
यह मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक तालमेल और प्रदेश सरकार के समन्वय की मिसाल बनती जा रही है।
#भाजपा #अनुभवमौर्य #केशवमौर्य #वासुदेवराज #सुजीताकुमारी #UPPolitics #BJPLiveUpdates

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट