तीन दिन में उठीं दो अर्थियां, सिंगाही के करदहिया गांव में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लखीमपुर खीरी/निघासन – जनपद की निघासन तहसील क्षेत्र के सिंगाही थाना अंतर्गत ग्राम करदहिया में तीन दिन के भीतर एक ही परिवार से दो आत्महत्याओं ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। पहले पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिर पति ने ससुराल पक्ष पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाकर जान दे दी। अब पीड़ित परिवार ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना करदहिया गांव की है, जहां रहने वाले राम स्नेही गौतम के छोटे बेटे प्रवीण गौतम (26) ने सोमवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे दो दिन पहले, 29 जून को उसकी पत्नी शिल्पी गौतम (25) ने भी अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शिल्पी के आत्महत्या के बाद प्रवीण को गिरफ्तार किया था, ससुराल वालों व परिजनों की मदद से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। सुलह के नाम पर मांगी 10 लाख की रकम और 6 बीघा जमीन प्रवीण के पिता राम स्नेही गौतम ने बताया कि बेटे की...
इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।
सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है। सिंगाही संवाददाता उदयभान गुप्ता 1. *इतिहास और भव्यता*: टूर्नामेंट का आयोजन वर्ष1926 से निरंतर हो रहा है और यह अपने इतिहास और भव्यता के लिए पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है। 2. *फुटबॉल के दीवाने*: नगर सिंगाही और आसपास के क्षेत्र के लोग फुटबॉल के दीवाने हैं और समय रहते फुटबॉल देखने मैदान पर आते हैं। 3. *प्रतिभागी टीमें*: गोरखा रेजीमेंट, यूपी पुलिस जैसी अच्छी टीमों ने भी फाइनल में अपनी जीत बनाई है। 4. *टूर्नामेंट की तिथियाँ*: टूर्नामेंट का शुभारंभ 9 नवंबर दिन रविवार को होगा और फाइनल 16 नवंबर दिन रविवार को होगा। 5. *नई कमेटी*: 102वें वर्ष में नई कमेटी गठित की गई है, जिसके महामंत्री शिखर तिवारी जी ने मैच को और भी भव्यता देने के लिए परंपरागत अच्छी टीमें DFA लखनऊ, स्पोर्ट कॉलेज सैफई,up पुलिस, बरेली हॉस्टल ,बनारस हॉस्टल, गोरखपुर,जैसी टीमें आमंत्रित हैं। 6. *लक्ष्य*: महामंत्री शिखर तिवारी जी का लक्ष्य है कि दर्शकों के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करना और सिंगाही की फुटबॉल टूर्नामेंट की जिम्मेवारी क...
सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।
सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। संवाददाता उदयभान गुप्ता बैठक में मेला महामंत्री प्रवीण शाह ने पिछले वर्ष की आय और व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही इस वर्ष होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी l तथा बताया कि इस बार मेले का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया गया है नई कमेटी को लेकर छुटपुट हुए विवाद में बताया गया कि जो कमेटी के सदस्य हैं उन्हें में से 3 साल पूरे होने पर नई कमेटी का गठन किया जा सकता है मेला महामंत्री ने बताया कि मेले का भूमि पूजन 23 अक्टूबर को किया जाएगा, जबकि रावण वध 14 नवंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। 16 नवंबर को राजगद्दी के साथ मेले के कार्यक्रमों का समापन होगा। रात्रिकालीन कार्यक्रमों के अंतर्गत 11 नवंबर को कवि सम्मेलन, 12 नवंबर को ऑर्केस्ट्रा तथा 14 से 16 नवंबर तक संगीत सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। मेले में होने वाले ठेका झूला दुकान आदि का ठेका 12तारीख को होगा बैठक में चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम, पूर्व चेयरमैन उत्तम मिश्र, रतन रस्तोगी, भाजपा नेता सुनील बत्रा, पूर...

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें