सिंगाही में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, गरीबों को सस्ती दवाओं की मिली सौगात



सिंगाही-खीरी।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत बुधवार को सिंगाही कस्बे में एक और जन औषधि केंद्र की शुरुआत हुई। इस केंद्र का उद्घाटन निघासन नगर पंचायत के चेयरमैन बद्रीप्रसाद मौर्य ने फीता काटकर किया।

                    उद्घाटन कार्यक्रम में चेयरमैन मौर्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमंदों तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के खुलने से सिंगाही कस्बा व आस-पास के ग्रामीणों को महंगी दवाइयों से राहत मिलेगी। यहाँ बाजार मूल्य से कई गुना कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार पुरवार, उत्तम सोनी, धर्म मौर्य, शिशिर गुप्ता, राहुल सोनी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने केंद्र के उद्घाटन को एक सराहनीय पहल बताया और इसके सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि जन औषधि केंद्र की सुविधा से उन्हें अब इलाज का बोझ कम महसूस होगा और समय पर सस्ती दवाएं प्राप्त हो सकेंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट