संदेश

नवंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*दूसरे दिन के क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली टीम गोरखपुर और बनारस*

चित्र
 दूसरे दिन के क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली टीम गोरखपुर और बनारस संवाददाता उदयभान गुप्ता   महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में पहला मैच गौरीफंटा और गोरखपुर के बीच खेला गया पूरे खेल के दौरान कोई भी टीम एक दूसरे पर कोई भी गोल नहीं कर पाई इस तरह पेनल्टी शूट में 4/2 से गोरखपुर की टीम विजय रही।  दूसरा मैच बनारस हॉस्टल और नानपारा के बीच खेला गया मैच के पहले ही हॉफ में 6 वें मिनट में सुमित यादव नाम के खिलाड़ी ने गोल मारकर बढ़त बना ली। सेकंड हाफ के बाद एक गोल नानपारा की तरफ से मर गया लेकिन समय से पहले उसको हाफ साइड में तब्दील किया इस प्रकार वह गोल नहीं माना गया टीम गोल मानने पर अडिग रही और गेम खेलने से इनकार किया कमेटी और रेफरी के काफी समझाने के बाद भी कमेटी द्वारा किसी भी ऑप्शन को नानपारा की टीम ने नहीं माना और खेलने से मना कर दिया इस तरह बनारस की टीम को विजय घोषित कर दिया गया। महामंत्री शिखर तिवारी द्वारा बताया गया कि सेमीफाइनल शनिवार समय  से शुरू कर दिया जाएगा।  खेल के दौरान पूर्व फुटबॉल महामंत्री सुनील बत्रा, डॉ ...

प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा के 13 बच्चों ने ‘जलवा तेरा जलवा’ पर धमाकेदार प्रस्तुति से जीता दिल, विधायक व अधिकारी हुए मंत्रमुग्ध

चित्र
प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा के 13 बच्चों ने ‘जलवा तेरा जलवा’ पर धमाकेदार प्रस्तुति से जीता दिल, विधायक व अधिकारी हुए मंत्रमुग्ध संपादक विमलेश कुमार मौर्य निघासन। परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को जिला पंचायत इंटर कॉलेज निघासन के विशाल मैदान में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ निघासन के लोकप्रिय विधायक पटेल शशांक वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा के 13 बच्चों—सोनी, शिवांशी, प्रियांशी, हिमांशी, पायल, सुहानी, अदिति, आरुषि, गायत्री, गुनगुन, नेहा, क्रीती और रचना—ने ‘जलवा तेरा जलवा’ गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर समां बाँध दिया। बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति ने मंच पर मौजूद सभी अतिथियों और दर्शकों का दिल जीत लिया। विधायक शशांक वर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इन छोटे बच्चों के उत्साह और ऊर्जा ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार ने बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेलकूद प्रतियोगिता में व...

क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमी फाइनल में पहुंचने वाली टीम।कुशीनगर पटरौना,और अमन स्पोर्टिंग क्लब रही

चित्र
  क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमी फाइनल में पहुंचने वाली टीम।कुशीनगर पटरौना,और अमन स्पोर्टिंग क्लब रही संवाददाता उदयभान गुप्ता  सिंगाही महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन क्वार्टर फाइनल के पहले दिन का पहला मैच टाइगर टाइटल्स गौतम स्पोर्टिंग क्लब और कुसी नगर पटरौना के मध्य खेला गया पहले हॉफ तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। सेकेंड हॉफ के बाद कुशीनगर के खिलाड़ी गजेन्द्र विष्ट ने51 वें मिनट में एक गोल मारकर अपनी टीम को 1/0 से जीत दिला दी । दूसरा मैच अमन स्पोर्टिंग क्लब और संपूर्णा नगर के मध्य खेला गया।पहले ही हॉफ में अमन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी ने गोल मारकर बढ़त बना ली उसके बाद  पहले ही हॉफ में संपूर्णा नगर के खिलाड़ी ने गोल मारकर बराबरी कर ली।सेकंड हॉफ में अमन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी ने एक दूसरा गोल मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी इस प्रकार 2/1से अमन स्पोर्टिंग की टीम विजय रही। विशिष्ट अतिथि_ प्रदीप पुरवार (पूर्व चेयरमैन) उत्तम मिश्रा (पूर्व चेयरमैन) समाज सेवी राजेश गुप्ता,पंकज सिंह, प्रेम पति पूर्व ब्लॉक प्रमुख,अमरजीत सिंह भारतीय सेना, डॉ ए नू...

झांसी,बहराइच, अमन स्पोर्टिंग क्लब की टीम विजय रही*

चित्र
झांसी,बहराइच, अमन स्पोर्टिंग क्लब की टीम विजय रही * हॉफ तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाई । सेकंड हॉफ में दोनों टीमों ने एक एक गोल मारकर बराबरी पर रही पेनल्टी शूट में झांसी की टीम 3/01 विजय हुई  । सेंटर रेफरी _अयूब शाह रहे। दूसरा मैच गौतम स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही और डी एफ ए बहराइच के मध्य खेला गया पहले हॉफ तक दोनों टीमें बराबरी पर रही सेकंड हॉफ के बाद पेनल्टी शूट में 4/03से बहराइच की टीम विजय रही। सेंटर रेफरी _ धीरज पटेल रहे। तीसरा मैच  अमन स्पोर्टिंग क्लब और खैराबाद के मध्य खेला गया पेनल्टी शूट में खैराबाद ने 4/०3 से अमन स्पोर्टिंग को हरा कर जीत  हासिल की *महामंत्री*शिखर तिवारी कोषाध्यक्ष अमर गुप्ता , व जितेंद्र सिंह  सभासद _ सलाउद्दीन,नरेंद्र गुप्ता , सूरज कनौजिया, ध्रुव दिवाकर, रामनरेश चुन्ना,प्रभात शुक्ला,अफाक हुसैन बच्चा, आशीष भंडारी,आदि सभासद उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अमनदीप सिंह नौरंगाबाद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगाही  गुरुद्वारा के बाबा जी रहे। तथा तारजिंदर सिंह प्रधान,  श्री राम सिंह पूर्व प्रधान,परमजीत सिंह पम्मी,...

दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाका: 8 की मौत, हाई अलर्ट घोषित

चित्र
 *दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाका: 8 की मौत, हाई अलर्ट घोषित* *नई दिल्ली, 10 नवंबर 2025* — सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।   धमाके के बाद आग लग गई, जिससे आसपास खड़ी तीन से चार गाड़ियाँ भी जल गईं।  घटना के तुरंत बाद दमकल की सात गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाया गया। घायलों को लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जांच जारी है।  यह धमाका राष्ट्रीय राजधानी के अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में हुआ है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बल घटना की जांच में जुटे हैं और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है। *सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।*

महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के 102 वाँ वर्ष का दूसरे दिन का पहला मैच 10/11/2025 सोमवार को 1:26 मिनट पर दोपहर को शाइनिंग स्टार क्लब सिंगाही और एफ सी सिंगाही के मध्य खेला गया ।

चित्र
 महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के 102  वाँ वर्ष का दूसरे दिन का पहला मैच 10/11/2025 सोमवार को 1:26 मिनट पर  दोपहर को शाइनिंग स्टार क्लब सिंगाही और एफ  सी सिंगाही के मध्य खेला गया ।  मैच के मुख्य अतिथि डॉ धनीराम मौर्य जी रहे तथा वरिष्ठ अतिथि अशोक कश्यप (पूर्व रेंजर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी) रहे हॉफ तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाई । सेकंड हॉफ में शाइनिंग स्टार के खिलाड़ी 7 no खिलाड़ी हुमेर अंसारी ने पराक्रम शाह के नेतृत्व में गोल मारकर अपनी टीम को1/0 जीत दिलाई। सेंटर रेफरी _प्रदीप कुमार रहे दूसरा मैच शाहजहांपुर और नानपारा के मध्य खेला गया जिसमें नानपारा के खिलाड़ी ने 5 वें मिनट में गोल मारकर अरशद ने बढ़त बना ली 1/0 से नानपारा की टीम विजय रही। सेंटर रेफरी _धीरज पटेल रहे। *महामंत्री*शिखर तिवारी कोषाध्यक्ष अमर गुप्ता , व जितेंद्र सिंह  सभासद _ध्रुव दिवाकर, प्रभात शुक्ला,आशीष भंडारी, शौकत अली,  ठाकुर दिनेश सिंह, पंकज सिंह, परमजीत सिंह पम्मी,डॉ एम आर सेठी ,डॉ ए नू खान, श्रवण कुमार पांडे, अब्दुल हमीद, ध्रुव विश्वकर्मा उपस्थित रहे...

महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के 102 वाँ वर्ष का आज 9/11/2025 दिन रविवार को ओपनिंग मैच दोपहर के 3:27 मिनट पर मैच डी एफ ए बहराइच और भेड़ौरा के मध्य खेला गया ।

चित्र
 महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के 102  वाँ वर्ष का आज 9/11/2025  दिन रविवार  को ओपनिंग मैच दोपहर के 3:27 मिनट पर मैच डी एफ ए बहराइच और भेड़ौरा के मध्य खेला गया । संवाददाता उदयभान गुप्ता  मुख्य अतिथि निघासन 138 विधायक पटेल शशांक वर्मा, जी रहे  इस दौरान भूत पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्यामू पांडे ,भी उपस्तिथि रहे  पहले हॉफ तक दोनों टीमें बराबरी पर रही सेकेंड हॉफ के 4वें मिनट पर डी एफ ए बहराइच की टीम ने गोल मारकर बढ़त बना ली सुनील आले ने पहला गोल मारा  दूसरा गोल भी 16 वें मिनट पर रवि  नाम के खिलाड़ी ने मार दिया मैच के सेंटर रेफरी देवजीत सिंह रहे मैच का आनंद लेने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष विक्मेंद्र भल्ला, नगर अध्यक्ष मो कय्यूम, पूर्व  फुटबॉल महामंत्री सुनील बत्रा ,,पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार डॉ एमआर सेठी,डॉ ए नू खान ,अशोक वर्मा, परमजीत सिंह पम्मी, कोषाध्यक्ष अमर गुप्ता व जितेंद्र सिंह मंत्री वासु गुप्ता, तुषार पांडे, सहयोगी  अब्दुल हमीद भी उपस्तिथि रहे हमारे बहुत से पत्रकार बंधु भी मैच को कवर करने के लिए खेल का आनंद ...

*फर्जी खाता खुलवाकर ठगी करने का मामला आया सामने*

चित्र
 *फर्जी खाता खुलवाकर ठगी करने का मामला आया सामने* संवाददाता उदयभान गुप्ता  निघासन --कस्बे के वार्ड इंद्रपुरी निवासी संदीप ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात दिव्यांश मौर्य  दुबहा निवासी  से हुई थी दिव्यांश ने कुछ लोगों के आधार कार्ड और फोटो जुटाने के लिए बोला था प्रति आधार कार्ड लगभग ₹4000 देने की बात कही लालच में आकर संदीप अपने परिचितों मुकेश उत्तम आदर्श कनौजिया सहित करीब 6 लोगों के दस्तावेज सुमित मौर्य निवासी मोहनलाल पुरवा, और शाहबाज निवासी बदाल पुरवा, के हाथों में शौंप दिया इन लोगों ने सभी के नाम से स्टेट बैंक निघासन के बैंक में  खाते खुलवाए और  पासबुक एवं एटीएम कार्ड भी बनवाया कुछ दिन बाद जब खाताधारको ने जानकारी ली तो पता चला कि सभी के खातों से यूपीआई के माध्यम से संदिग्ध लेनदेन हो रहा है बैंक में पूछताछ करने पर पता चला कि सभी खातों में जमा धनराशि को होल्ड कर दिया गया है। सभी खातों से ऑनलाइन पेमेंट की राशि लगभग करोड़ों में है निघासन पुलिस ने आसपास के पांच लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है खाताधारको ने बताया कि बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड अभी...

ब्रेकिंग न्यूज़: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा — बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में दो की मौत, तीन मासूम घायल

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा — बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में दो की मौत, तीन मासूम घायल सम्पादक विमलेश कुमार  सिंगाही खीरी  - सिंगाही बेलरायां पनवारी मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दर्दनाक दुर्घटना तब हुई जब तकिया बंगलहा गांव का एक परिवार सिंगाही मेला देखने जा रहा था। ग्राम पंचायत तकिया बंगलहा के मजरा करदहिया निवासी **धीरज (22)** अपने रिश्तेदार **दीपू पाल (27)** निवासी तकिया पुरवा के साथ बाइक से मेला जा रहे थे। उनके साथ तीन बच्चे — **अभी (5), प्रियंका (6) और चांदनी (8)** भी सवार थीं। सिंगाही मुक्तिधाम के पास तीसरी पुलिया पार करते समय सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी से बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से संगमरमर लादे ई-रिक्शा से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। हादसे में धीरज और दीपू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने तुरंत घायलों को **निघासन सीएचसी** पहुंचाया, जहां से **प्रियंका और च...

*तहसील निघासन में देखने को मिली मानवता की मिसाल*

चित्र
  *तहसील निघासन में देखने को मिली मानवता की मिसाल* संवाददाता उदयभान गुप्ता   तहसील निघासन परिसर में एसडीएम राजीव निगम ने पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की उन्होंने मिट्टी के बड़े दिए तैयार करवा कर दाना पानी अलग-अलग रखकर पक्षियों के खाने पीने की व्यवस्था की ताकि पक्षी आसानी से भोजन और जल ग्रहण कर सके। एसडीम राजीव निगम जी की पक्षियों के साथ देखभाल और प्राकृतिक संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है इस व्यवस्था से स्थानीय समाज में और प्रकृति तथा जीव जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की उम्मीद है निघासन तहसील प्रशिक्षण में पक्षियों के लिए स्वच्छ पानी और पोषण के लिए दाने की व्यवस्था उपलब्ध होगी जो उनके जीवन के लिए अमूल योगदान के रूप में स्थापित होगी एसडीम राजीव निगम में बताया कि यह व्यवस्था केवल तहसील पर तक ही सीमित नहीं है बल्कि उनके आवास परस्पर में भी पक्षियों के लिए दाने पानी का इंतजाम किया गया है निघासन तहसील परिसर में पक्षियों के लिए स्वच्छ पानी और पोषण की उपलब्धता यूं ही सुनिश्चित की जाएगी जो पक्षियों के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा

सिंगाही में 106वें वर्ष के रामलीला मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वामित्र के आगमन और ताड़का वध का अभिनय पूर्ण हुआ।

चित्र
  सिंगाही में 106वें वर्ष के रामलीला मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वामित्र के आगमन और ताड़का वध का अभिनय पूर्ण हुआ। सिंगाही संवाददाता उदयभान गुप्ता  *रामलीला का वर्णन:* 1. *विश्वामित्र का आगमन*: रामलीला मंच पर विश्वामित्र के आगमन का दृश्य दिखाया गया, जिसमें उन्होंने राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले जाने की मांग की। 2. *ताड़का वध*: श्री राम जी ने ताड़का का वध किया, जिससे ऋषि और देवताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और चारों तरफ जय जयकार और पुष्प की वर्षा होने लगी। 3. *कलाकारों का अभिनय*: अयोध्या से आए कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 4. *मेला कमेटी और सुरक्षा*: मेले को अच्छी तरीके से करने के लिए मेला कमेटी और पुलिस सुरक्षा कर्मी मौजूद रहते हैं। *दर्शकों की प्रतिक्रिया:* दर्शकों ने रामलीला का भरपूर आनंद उठाया और खूब तालियां बजाईं। रामलीला मंच पर हो रही लीला को देखकर दर्शकों में भक्ति और उत्साह का संचार हुआ।

सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।

चित्र
 सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।  सिंगाही संवाददाता उदयभान गुप्ता 1. *इतिहास और भव्यता*: टूर्नामेंट का आयोजन वर्ष1926 से निरंतर हो रहा है और यह अपने इतिहास और भव्यता के लिए पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है। 2. *फुटबॉल के दीवाने*: नगर सिंगाही और आसपास के क्षेत्र के लोग फुटबॉल के दीवाने हैं और समय रहते फुटबॉल देखने मैदान पर आते हैं। 3. *प्रतिभागी टीमें*: गोरखा रेजीमेंट, यूपी पुलिस जैसी अच्छी टीमों ने भी फाइनल में अपनी जीत बनाई है। 4. *टूर्नामेंट की तिथियाँ*: टूर्नामेंट का शुभारंभ 9 नवंबर दिन रविवार को होगा और फाइनल 16 नवंबर दिन रविवार को होगा। 5. *नई कमेटी*: 102वें वर्ष में नई कमेटी गठित की गई है, जिसके महामंत्री शिखर तिवारी जी ने मैच को और भी भव्यता देने के लिए परंपरागत अच्छी टीमें DFA लखनऊ, स्पोर्ट कॉलेज सैफई,up पुलिस, बरेली हॉस्टल ,बनारस हॉस्टल, गोरखपुर,जैसी टीमें आमंत्रित हैं। 6. *लक्ष्य*: महामंत्री शिखर तिवारी जी का लक्ष्य है कि दर्शकों के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करना और सिंगाही की फुटबॉल टूर्नामेंट की जिम्मेवारी क...