ब्रेकिंग न्यूज़: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा — बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में दो की मौत, तीन मासूम घायल

ब्रेकिंग न्यूज़: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा — बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में दो की मौत, तीन मासूम घायल

सम्पादक विमलेश कुमार 

सिंगाही खीरी  - सिंगाही बेलरायां पनवारी मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दर्दनाक दुर्घटना तब हुई जब तकिया बंगलहा गांव का एक परिवार सिंगाही मेला देखने जा रहा था।

ग्राम पंचायत तकिया बंगलहा के मजरा करदहिया निवासी **धीरज (22)** अपने रिश्तेदार **दीपू पाल (27)** निवासी तकिया पुरवा के साथ बाइक से मेला जा रहे थे। उनके साथ तीन बच्चे — **अभी (5), प्रियंका (6) और चांदनी (8)** भी सवार थीं।

सिंगाही मुक्तिधाम के पास तीसरी पुलिया पार करते समय सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी से बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से संगमरमर लादे ई-रिक्शा से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। हादसे में धीरज और दीपू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

राहगीरों ने तुरंत घायलों को **निघासन सीएचसी** पहुंचाया, जहां से **प्रियंका और चांदनी** की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें **जिला अस्पताल** रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद ई-रिक्शा पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
**एसओ अजीत कुमार** ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
👉 *मेला देखने निकले परिवार की खुशियां चंद पलों में मातम में बदल गईं — गांव में शोक की लहर छा गई है।*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।

सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।