महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के 102 वाँ वर्ष का दूसरे दिन का पहला मैच 10/11/2025 सोमवार को 1:26 मिनट पर दोपहर को शाइनिंग स्टार क्लब सिंगाही और एफ सी सिंगाही के मध्य खेला गया ।

 महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के 102  वाँ वर्ष का दूसरे दिन का पहला मैच 10/11/2025 सोमवार को 1:26 मिनट पर  दोपहर को शाइनिंग स्टार क्लब सिंगाही और एफ  सी सिंगाही के मध्य खेला गया ।



 मैच के मुख्य अतिथि डॉ धनीराम मौर्य जी रहे तथा वरिष्ठ अतिथि अशोक कश्यप (पूर्व रेंजर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी) रहे

हॉफ तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाई ।

सेकंड हॉफ में शाइनिंग स्टार के खिलाड़ी 7 no खिलाड़ी हुमेर अंसारी ने पराक्रम शाह के नेतृत्व में गोल मारकर अपनी टीम को1/0 जीत दिलाई। सेंटर रेफरी _प्रदीप कुमार रहे


दूसरा मैच शाहजहांपुर और नानपारा के मध्य खेला गया जिसमें नानपारा के खिलाड़ी ने 5 वें मिनट में गोल मारकर अरशद ने बढ़त बना ली 1/0 से नानपारा की टीम विजय रही। सेंटर रेफरी _धीरज पटेल रहे।

*महामंत्री*शिखर तिवारी

कोषाध्यक्ष अमर गुप्ता , व जितेंद्र सिंह 

सभासद _ध्रुव दिवाकर, प्रभात शुक्ला,आशीष भंडारी, शौकत अली,

 ठाकुर दिनेश सिंह, पंकज सिंह, परमजीत सिंह पम्मी,डॉ एम आर सेठी ,डॉ ए नू खान, श्रवण कुमार पांडे, अब्दुल हमीद, ध्रुव विश्वकर्मा उपस्थित रहेऔर भी बहुत से दर्शकों ने मैच का आनंद उठाया

मास्टर दिलशाद साहब ने कमेंट्री के साथ साथ शेयरों शायरी से दर्शकों का दिल जीत लिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।

सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।