*फर्जी खाता खुलवाकर ठगी करने का मामला आया सामने*

 *फर्जी खाता खुलवाकर ठगी करने का मामला आया सामने*

संवाददाता उदयभान गुप्ता 

निघासन --कस्बे के वार्ड इंद्रपुरी निवासी संदीप ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात दिव्यांश मौर्य  दुबहा निवासी  से हुई थी दिव्यांश ने कुछ लोगों के आधार कार्ड और फोटो जुटाने के लिए बोला था प्रति आधार कार्ड लगभग ₹4000 देने की बात कही लालच में आकर संदीप अपने परिचितों मुकेश उत्तम आदर्श कनौजिया सहित करीब 6 लोगों के दस्तावेज सुमित मौर्य निवासी मोहनलाल पुरवा, और शाहबाज निवासी बदाल पुरवा, के हाथों में शौंप दिया इन लोगों ने सभी के नाम से स्टेट बैंक निघासन के बैंक में  खाते खुलवाए और  पासबुक एवं एटीएम कार्ड भी बनवाया कुछ दिन बाद जब खाताधारको ने जानकारी ली तो पता चला कि सभी के खातों से यूपीआई के माध्यम से संदिग्ध लेनदेन हो रहा है बैंक में पूछताछ करने पर पता चला कि सभी खातों में जमा धनराशि को होल्ड कर दिया गया है। सभी खातों से ऑनलाइन पेमेंट की राशि लगभग करोड़ों में है निघासन पुलिस ने आसपास के पांच लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है खाताधारको ने बताया कि बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड अभी ठगों के पास में ही है

निघासन प्रभारी निरीक्षक महेश चंद ने बताया कि संदीप कुमार की तहरीर पर शाहबाज दिव्यांश मौर्य और सुमित के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी वाडे का मुकदमा  दर्ज किया गया है मामले की जांच जारी है । स्टेट बैंक शाखा निघासन बैंक  प्रबंधक ने इस मामले में कुछ भी जवाब नहीं दिया 

बैंक अधिकारियों के बयानों में भी विरोधाभास: इस मामले में शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार का कहना है कि सभी के खाते लखनऊ से सीज कर दिये गए है

वही बैंक के रीजनल मैनेजर  धीरज का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है और शाखा प्रबंधक ने भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।

सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।