*तहसील निघासन में देखने को मिली मानवता की मिसाल*
*तहसील निघासन में देखने को मिली मानवता की मिसाल*
संवाददाता उदयभान गुप्ता
तहसील निघासन परिसर में एसडीएम राजीव निगम ने पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की उन्होंने मिट्टी के बड़े दिए तैयार करवा कर दाना पानी अलग-अलग रखकर पक्षियों के खाने पीने की व्यवस्था की ताकि पक्षी आसानी से भोजन और जल ग्रहण कर सके। एसडीम राजीव निगम जी की पक्षियों के साथ देखभाल और प्राकृतिक संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है इस व्यवस्था से स्थानीय समाज में और प्रकृति तथा जीव जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की उम्मीद है निघासन तहसील प्रशिक्षण में पक्षियों के लिए स्वच्छ पानी और पोषण के लिए दाने की व्यवस्था उपलब्ध होगी जो उनके जीवन के लिए अमूल योगदान के रूप में स्थापित होगी एसडीम राजीव निगम में बताया कि यह व्यवस्था केवल तहसील पर तक ही सीमित नहीं है बल्कि उनके आवास परस्पर में भी पक्षियों के लिए दाने पानी का इंतजाम किया गया है निघासन तहसील परिसर में पक्षियों के लिए स्वच्छ पानी और पोषण की उपलब्धता यूं ही सुनिश्चित की जाएगी जो पक्षियों के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें