प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा के 13 बच्चों ने ‘जलवा तेरा जलवा’ पर धमाकेदार प्रस्तुति से जीता दिल, विधायक व अधिकारी हुए मंत्रमुग्ध
प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा के 13 बच्चों ने ‘जलवा तेरा जलवा’ पर धमाकेदार प्रस्तुति से जीता दिल, विधायक व अधिकारी हुए मंत्रमुग्ध
निघासन। परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को जिला पंचायत इंटर कॉलेज निघासन के विशाल मैदान में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ निघासन के लोकप्रिय विधायक पटेल शशांक वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा के 13 बच्चों—सोनी, शिवांशी, प्रियांशी, हिमांशी, पायल, सुहानी, अदिति, आरुषि, गायत्री, गुनगुन, नेहा, क्रीती और रचना—ने ‘जलवा तेरा जलवा’ गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर समां बाँध दिया। बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति ने मंच पर मौजूद सभी अतिथियों और दर्शकों का दिल जीत लिया।
विधायक शशांक वर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इन छोटे बच्चों के उत्साह और ऊर्जा ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार ने बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह और अभिभावकों की खुशी देखते ही बन रही थी।
सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें