*दूसरे दिन के क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली टीम गोरखपुर और बनारस*
दूसरे दिन के क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली टीम गोरखपुर और बनारस
महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में पहला मैच गौरीफंटा और गोरखपुर के बीच खेला गया पूरे खेल के दौरान कोई भी टीम एक दूसरे पर कोई भी गोल नहीं कर पाई इस तरह पेनल्टी शूट में 4/2 से गोरखपुर की टीम विजय रही। दूसरा मैच बनारस हॉस्टल और नानपारा के बीच खेला गया मैच के पहले ही हॉफ में 6 वें मिनट में सुमित यादव नाम के खिलाड़ी ने गोल मारकर बढ़त बना ली। सेकंड हाफ के बाद एक गोल नानपारा की तरफ से मर गया लेकिन समय से पहले उसको हाफ साइड में तब्दील किया इस प्रकार वह गोल नहीं माना गया टीम गोल मानने पर अडिग रही और गेम खेलने से इनकार किया कमेटी और रेफरी के काफी समझाने के बाद भी कमेटी द्वारा किसी भी ऑप्शन को नानपारा की टीम ने नहीं माना और खेलने से मना कर दिया इस तरह बनारस की टीम को विजय घोषित कर दिया गया। महामंत्री शिखर तिवारी द्वारा बताया गया कि सेमीफाइनल शनिवार समय से शुरू कर दिया जाएगा।
खेल के दौरान पूर्व फुटबॉल महामंत्री सुनील बत्रा, डॉ बेनजीर अमर, सुशील कटियार, सुरेंद्र वर्मा, परमजीत सिंह पम्मी, सभासद _नरेंद्र गुप्ता, ध्रुव दिवाकर प्रभात शुक्ला,और लाखों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। और खेल का लुफ्त उठाया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें