क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमी फाइनल में पहुंचने वाली टीम।कुशीनगर पटरौना,और अमन स्पोर्टिंग क्लब रही
क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमी फाइनल में पहुंचने वाली टीम।कुशीनगर पटरौना,और अमन स्पोर्टिंग क्लब रही
संवाददाता उदयभान गुप्ता
सिंगाही महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन क्वार्टर फाइनल के पहले दिन का पहला मैच टाइगर टाइटल्स गौतम स्पोर्टिंग क्लब और कुसी नगर पटरौना के मध्य खेला गया पहले हॉफ तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। सेकेंड हॉफ के बाद कुशीनगर के खिलाड़ी गजेन्द्र विष्ट ने51 वें मिनट में एक गोल मारकर अपनी टीम को 1/0 से जीत दिला दी ।
दूसरा मैच अमन स्पोर्टिंग क्लब और संपूर्णा नगर के मध्य खेला गया।पहले ही हॉफ में अमन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी ने गोल मारकर बढ़त बना ली उसके बाद पहले ही हॉफ में संपूर्णा नगर के खिलाड़ी ने गोल मारकर बराबरी कर ली।सेकंड हॉफ में अमन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी ने एक दूसरा गोल मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी इस प्रकार 2/1से अमन स्पोर्टिंग की टीम विजय रही।
विशिष्ट अतिथि_ प्रदीप पुरवार (पूर्व चेयरमैन) उत्तम मिश्रा (पूर्व चेयरमैन) समाज सेवी राजेश गुप्ता,पंकज सिंह, प्रेम पति पूर्व ब्लॉक प्रमुख,अमरजीत सिंह भारतीय सेना, डॉ ए नू खान,डॉ एम आर सेठी, सतेंद्र पांडेय,प्रशांत पंथ, रमा शाह।
सभासद_नरेंद्र गुप्ता,प्रभात शुक्ला,शौकत अली,दीपक सक्सेना,आदि
अब्दुल हमीद, ध्रुव विश्वकर्मा,
मास्टर दिलशाद ने अपनी कमेंट्री से जनता को आंखों देखा हाल और शेयरों शायरी भी सुनते रहे। थाना सिंगाही पुलिस प्रशासन भी अनुसान बनाए रखने की लिए उपस्थित रहती है। भारी संख्या में दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद उठाया। महामंत्री शिखर तिवारी ने बताया उनकी पूरी कमेटी सभी अतिथियों व दर्शकों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्द करती है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें