महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के 102 वाँ वर्ष का आज 9/11/2025 दिन रविवार को ओपनिंग मैच दोपहर के 3:27 मिनट पर मैच डी एफ ए बहराइच और भेड़ौरा के मध्य खेला गया ।

 महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के 102  वाँ वर्ष का आज 9/11/2025  दिन रविवार  को ओपनिंग मैच दोपहर के 3:27 मिनट पर मैच डी एफ ए बहराइच और भेड़ौरा के मध्य खेला गया ।


संवाददाता उदयभान गुप्ता 

मुख्य अतिथि निघासन 138 विधायक पटेल शशांक वर्मा, जी रहे 

इस दौरान भूत पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्यामू पांडे ,भी उपस्तिथि रहे 

पहले हॉफ तक दोनों टीमें बराबरी पर रही सेकेंड हॉफ के 4वें मिनट पर डी एफ ए बहराइच की टीम ने गोल मारकर बढ़त बना ली सुनील आले ने पहला गोल मारा  दूसरा गोल भी 16 वें मिनट पर रवि  नाम के खिलाड़ी ने मार दिया

मैच के सेंटर रेफरी देवजीत सिंह रहे

मैच का आनंद लेने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष विक्मेंद्र भल्ला, नगर अध्यक्ष मो कय्यूम, पूर्व  फुटबॉल महामंत्री सुनील बत्रा ,,पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार डॉ एमआर सेठी,डॉ ए नू खान ,अशोक वर्मा, परमजीत सिंह पम्मी, कोषाध्यक्ष अमर गुप्ता व जितेंद्र सिंह मंत्री वासु गुप्ता, तुषार पांडे, सहयोगी  अब्दुल हमीद भी उपस्तिथि रहे हमारे बहुत से पत्रकार बंधु भी मैच को कवर करने के लिए खेल का आनंद लेते हुए मैच  कवर करने के लिए मौजूद रहे इस प्रकार 2/0 से   डी एफ ए बहराइच की टीम विजय रही

फुटबॉल टूर्नामेंट के महामंत्री शिखर तिवारी जी ने बताया कि कल 3 मैच खेले जाएंगे पहला मैच 11:00 से प्रारंभ कर दिया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।

सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।