दिनांक 23/09/2025 को *सिंगाही पब्लिक स्कूल* द्वारा *रंगोली प्रतियोगिता* आयोजित की गई ,जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
आज दिनांक 23/09/2025 को *सिंगाही पब्लिक स्कूल* द्वारा *रंगोली प्रतियोगिता* आयोजित की गई ,जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा माता मंदिर में कराया गया ,
रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा *आर्या* ने *प्रथम* स्थान ,
कक्षा 6 की छात्रा *आशी मिश्रा ने दूसरा स्थान*
व *अमृता गुप्ता* ने *तीसरा स्थान* प्राप्त किया I
इन सभी बच्चों को नगर पंचायत द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता सुरेंद्र पाल सिंह (नगर पंचायत पौंण्ड कीपर) एवं श्री अमित मिश्रा (नगर पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर) की देखरेख में बच्चों की आयोजित की गई I
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार श्रीवास्तव ,प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति अमित श्रीवास्तव सहित विद्यालय स्टाफ , संजय जैन ,
राजेश त्रिवेदी , सुकेश रस्तोगी , अभिषेक पंचोली श्री कृष्ण अग्रवाल , विवेक श्रीवास्तव , रमन जायसवाल , कपिल त्रिवेदी आदि तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें