तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद खाद की दुकान से इनवर्टर बैटरा हुआ चोरी
जर्नलिस्ट - हरि प्रकाश वर्मा
तिकुनिया खीरी! तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र में जहां पर आए दिन लगातार हो रही चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही कहीं तो बैटरा चोरी तो कहीं किसी के घर में नगदी व अन्य प्रकार की चौरियां जोकि पुलिस की रात्रि गश्त पर एक सवालिया निशान खड़ा करती है इसी क्रम में आज तिकुनिया बाजार में कुल्हौरी चौराहे के समीप पूर्व प्रधान अजय कुमार गर्ग की खाद की दुकान से रात में चोरों ने बैटरा इन्वर्टर व नगदी पर अपना हाथ साफ कर लिया मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान अजय कुमार गर्ग ने बताया कि उनकी दुकान के अंदर से आज रात में चोरों ने पिछले गेट से घुसकर इनवर्टर बैटरा व गले की गद्दी पर बिछी सफेद चादर भी साथ में ले गए। व कुछ नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया जब आज सुबह वे दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने जब इस तरह से चोरी देखा तो वह दंग रह गये और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत तिकुनिया कोतवाली में दी इस संबंध में जब पत्रकारों ने तिकुनिया कोतवाल राजू राव से पूछा तो उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है और जांच की जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले पूर्व में हुई चोरियों की अधिकतर खुलासा कर चुके हैं और जल्द से जल्द भी इस चोरी का भी खुलासा कर देंगे। अब देखना यह है की आखिर क्या लगातार हो रही चोरियों पर पुलिस नकेल कसने में सक्षम होगी या यह चोर यूं ही चोरी की घटना को अंजाम देते रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें