गृहकर एवं जलकर बढे हुए टेक्स को लेकर आज नगर पंचायत सिंगाही में GST के कार्यक्रम को लेकर पहुंचे विधायक शशांक वर्मा से नगर पंचायत सिंगाही में की भाजपा के वरिष्ट लोगो से बात



गृहकर एवं जलकर बढे हुए टेक्स को लेकर आज नगर पंचायत सिंगाही में GST के कार्यक्रम को लेकर पहुंचे विधायक शशांक वर्मा से नगर पंचायत सिंगाही के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट लोगो ने अपनी बात रखी



सिंगाही खीरी गृहकर एवं जलकर बढे हुए टेक्स को लेकर आज नगर पंचायत सिंगाही में GST के कार्यक्रम को लेकर पहुंचे विधायक शशांक वर्मा से नगर पंचायत सिंगाही के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट लोगो ने अपनी बात रखी तो विधायक शशांक वर्मा ने कहा ADM एवं DM से बात की है उन लोगों ने यह जानकारी दी है कि किसी भी प्रकार की कोई टैक्स बढ़ोतरी नहीं की गई है विधायक जी ने नगर पंचायत अध्यक्ष सिंगाही व एसडीएम (Eo) से लिखित टैक्स बढ़ोत्तरी का आदेश मांगा है इसकी जानकारी नगर के भाजपा के वरिष्ट लोगो ने दी !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।

सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।