केंद्र सरकार का बड़ा फैसला अब सिर्फ इन्ही किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि, करना होगा ये काम। संपादक - विमलेश कुमार सच के साथ यूपी किसान सम्मान निधि जिन किसानों का भूलेख अंकन पूरा हो चुका है, उन्हें ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तेरहवीं किस्त मिलेगी। इस बारे में केन्द्र सरकार के निर्देश जारी हुए हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने इस बारे में सभी जिलाधिकारियों, जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों तथा सभी उप कृषि निदेशकों को आदेश दिए हैं कि 31 जनवरी तक लाभार्थी किसानों के ईकेवाईसी, बैंक खाते की आधार सीडिंग और अवशेष भूलेख अंकन पूरा करवाया जाए। शुक्रवार को जारी आदेश में अपर मुख्य सचिव कृषि ने बताया कि प्रदेश में 2.13 करोड़ भूलेख अंकन सम्पन्न किसानों के सापेक्ष 1.48 करोड़ किसानों के ईकेवाईसी का काम पूरा हो चुका है। 65 लाख किसानों का भूलेख अ...