थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त आरिफ पुत्र स्व0 बाबू को गिरफ्तार किया गया



जर्नलिस्ट - मोहम्मद अनस खान

की खास रिपोर्ट


तिकुनिया खीरी


पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18.01.2023 को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 184/22 धारा 379/411 भादवि0 में वांछित अभियुक्त आरिफ पुत्र स्व0 बाबू निवासी बाजपुर बनकटी बरखरिया थाना सुजौली जनपद बहराइच हाल पता ग्राम पठाननपुरवा बाजपुर बनकटी थाना सुजौली जनपद बहराइच को रेलवे क्रासिंग खैरटिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

आरिफ पुत्र स्व0 बाबू निवासी बाजपुर बनकटी बरखरिया थाना सुजौली जनपद बहराइच हाल पता ग्राम पठाननपुरवा बाजपुर बनकटी थाना सुजौली जनपद बहराइच


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 फरीद खान,थाना तिकुनिया

2. का0ल अवनीश कुमार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।

सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।