बाइक को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा पलटा चार महिलाए सहित चालक गंभीर रूप से हुए घायल

 




बाइक को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा पलटा चार महिलाए सहित चालक गंभीर रूप से हुए घायल


जर्नलिस्ट-  मोहम्मद अनस खान 

की खास रिपोर्ट

निघासन खीरी - थाना सिंगाही के अंतर्गत तकिया मोड़ के पास मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा पलट गया जिससे ई रिक्शा में बैठी पाच सात महिला सवारियों मैं चार महिलाओं के आई चोट वही ई रिक्शा चालक के हाथ में चोट आई है सभी को राहगीरों की मदद से सभी घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन भेजा गया जहा सभी का उपचार चल रहा है आपको बता दें सिंगाही बस अड्डे से ई रिक्शा में बैठकर सात महिलाएं निघासन की तरफ जा रही थी तभी तकिया मोड़ के पास बाइक अचानक आ गई  जिससे ई रिक्शा चालक बाइक को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा सड़क किनारे उतार देने से ई रिक्शा पलट गया वही ई रिक्शा पलट ने से अफरा तफरी का माहौल बन गया राहगीरों की मदद से सभी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन भेजा गया जहा घायलों का उपचार चल रहा है घायल महिलाएं व ई रिक्शा चालक सिंगाही झाला के बताया जा रहे हैं





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट