राजस्व विभाग की टीम ने  पट्टेदारों की  जमीन को छोड़ने की दी गई धमकी

जिला ब्यूरो चीफ  राहुल मौर्या की खास रिपोर्ट



सिंगाही खीरी। कस्बे के भेडौरा के पास से खैरीगड  जाने वाली सड़क पर के किनारें सीलिंग में निकली जमीन

पर निघासन राजस्व की टीम द्वारा पट्टेदारों को जमीन पर 28/12/2022 को कब्जा दिलाया गया और आज 18/01/2023 दिन बुधवार को नायब तहसीलदार व लेखपाल  ने सिंगाही पुलिस के सहयोग से सीलिंग की

जमीन पर कमलेश, दान कौर, पंचम, मंशाराम, इतवारी, चन्द्र कली, चन्द्रभाल,श्रीराम, रघुवीर, ऊषा, प्रकाश, नारद, निवासी चिरकुवा,के पट्टेदारों को साढे चार चार बीघा के पट्टो से वंचित कर पट्टेदारो दारो की जमीन को 0 बताया गाया जिस पर पट्टेदार भड़क गए और कहा अगर मुझे जमीन नहीं मिली तो इसी जमीन में आत्महत्या कर लेंगे 17 साल से मुकदमा चल रहा जो अब फ़ाइनल हुआ तो हमारी जमीन को 0 बताया जा रहा हैं हम गरीब लोगो से अब तक सिर्फ पट्टो के नाम धन उगाही की गई हैं हमारी पेट पर लात मरी जा रही हैं जबकि माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के द्वारा स्थगन आदेश दिया गया था।सभी पट्टेदारो की पैरवी से सीलिंगमें निकली जमीन का स्टे स्थगन आदेश 4-11-2022 को खारिज हो गया।सभी पट्टा धारको ने निघासन एसडीएम को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर पट्टे की जमीन पर कब्जा राने की मांग की थी। उस पर कार्रवाई करते हुए निघासन नायब तहसीलदार हरीराम व लेखपाल जगदीश कुमार सिंगाही थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर सभी पट्टेदारों को उनके भूभाग पर उनका 28/12/2022 को कब्जा दिला दिया गया था और गन्ने की फसल 20 दिन में खाली कर पट्टेदारो को उनकी जमीन पर कब्ज़ा करने का आदेश दिया गया था !

 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट