सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।
सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।
संवाददाता उदयभान गुप्ता
बैठक में मेला महामंत्री प्रवीण शाह ने पिछले वर्ष की आय और व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही इस वर्ष होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी l
तथा बताया कि इस बार मेले का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया गया है
नई कमेटी को लेकर छुटपुट हुए विवाद में बताया गया कि जो कमेटी के सदस्य हैं उन्हें में से 3 साल पूरे होने पर नई कमेटी का गठन किया जा सकता है
मेला महामंत्री ने बताया कि मेले का भूमि पूजन 23 अक्टूबर को किया जाएगा, जबकि रावण वध 14 नवंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। 16 नवंबर को राजगद्दी के साथ मेले के कार्यक्रमों का समापन होगा।
रात्रिकालीन कार्यक्रमों के अंतर्गत 11 नवंबर को कवि सम्मेलन, 12 नवंबर को ऑर्केस्ट्रा तथा 14 से 16 नवंबर तक संगीत सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।
मेले में होने वाले ठेका झूला दुकान आदि का ठेका 12तारीख को होगा
बैठक में चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम, पूर्व चेयरमैन उत्तम मिश्र, रतन रस्तोगी, भाजपा नेता सुनील बत्रा, पूर्व प्रधान श्रीराम सिंह, सभासद रामनरेश गुप्ता,नरेंद्र गुप्ता,पूर्व सभासद जोगेंद्र शाक्य व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, कार्यवाहक अध्यक्ष सचिंद्र शाह, महामंत्री प्रवीण शाह (बंटी), कार्यवाहक महामंत्री नृपराज शाह कोषाध्यक्ष अनुराग शुक्ला सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें