महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट 9 नवंबर से 16 नवंबर तक कस्बे के फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया जाएगा।

 महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट 9 नवंबर से 16 नवंबर तक कस्बे के फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया जाएगा।

SAMPADAK VIMLESH KUMAR

    सिंगाही खीरी! महारानी सुरथ कुमारी की स्मृति में आयोजित होने वाला महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट 9 नवंबर से 16 नवंबर तक कस्बे के फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया जाएगा।   

       रविवार को महामंत्री शिखर तिवारी के निजी आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजन की जानकारी दी गई। महामंत्री ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें लगभग 250 खिलाड़ी और कोच शामिल होंगे। प्रदेशभर की 16 टीमों को आमंत्रण भेजा गया है। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 51,000 तथा उपविजेता टीम को 31,000 की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।

                इसके अलावा प्रतिदिन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ट्रैक सूट और आकर्षक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 9 नवंबर दोपहर 1 बजे भाजपा विधायक शशांक वर्मा करेंगे, जबकि फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी होंगे। 

                  कार्यवाहक महामंत्री जोगेंद्र शाक्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ स्पोट्र्स कॉलेज, फैजाबाद हॉस्टल, बनारस हॉस्टल, बरेली हॉस्टल, यूपी पुलिस, फाल्कन एफसी, सहारा स्टेट लखनऊ, गोरखपुर रेलवे, बहराइच और नानपारा सहित कई प्रमुख टीमों को आमंत्रित किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुशीनगर पटरौना बनी चैंपियन गोरखपुर को पेनल्टी शूटआउट में हराया

सिंगाही महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन, पत्रकार साथियों का हुआ सम्मान