तीन दिन में उठीं दो अर्थियां, सिंगाही के करदहिया गांव में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लखीमपुर खीरी/निघासन – जनपद की निघासन तहसील क्षेत्र के सिंगाही थाना अंतर्गत ग्राम करदहिया में तीन दिन के भीतर एक ही परिवार से दो आत्महत्याओं ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। पहले पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिर पति ने ससुराल पक्ष पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाकर जान दे दी। अब पीड़ित परिवार ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना करदहिया गांव की है, जहां रहने वाले राम स्नेही गौतम के छोटे बेटे प्रवीण गौतम (26) ने सोमवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे दो दिन पहले, 29 जून को उसकी पत्नी शिल्पी गौतम (25) ने भी अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शिल्पी के आत्महत्या के बाद प्रवीण को गिरफ्तार किया था, ससुराल वालों व परिजनों की मदद से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। सुलह के नाम पर मांगी 10 लाख की रकम और 6 बीघा जमीन प्रवीण के पिता राम स्नेही गौतम ने बताया कि बेटे की...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें