सिंगाही खीरी। सरजू सहकारी चीनी मिल की गन्ना परिषद  की एक दशक से ज्यादा समय से जर्जर होकर गड्ढा युक्त हुई सड़क के दिन बहुर गए हैं सिंगहा कलां में ग्राम प्रधान के प्रयासों से यह सड़क आब पीडब्ल्यूडी विभाग बनाएगा सडक पर निर्माण  कार्य शुरू हुआ है। 


  •   संपादक विमलेश कुमार
  •   सच के साथ यूपी न्यूज़

विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत सिंगहा कला को सिगाही बेलराया  नेशनल  हाईवे को जोडने वाली सडक शांति सहकारी चीनी मिल की गाना परिषद से एक दशक पहले बनाई गई थी जो अब जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पहुच कर गड्ढा युक्त  हो गई  थी  बारह मास सडक पर भीषण जल भराव होता था होकर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही थी  ग्रामीणों की मांग व प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित के अथक प्रयास से करीब 500 मीटर की रोड जो टोडर प्रसाद के घर से सिद्ध बाबा मंदिर तक  निर्माण का कार्य शनिवार से प्रारम्भ हो गया। यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी सावन के पवित्र माह मे देवस्थान सिद्ध बाबा पर पूजा अर्चना के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी राहत होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सड़क निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट