इटावा की घटना को लेकर निघासन में यादव समाज ने सौंपा ज्ञापन, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग




संवाददाता राजकुमार

     निघासन खीरी

             इटावा जिले में यादव समाज के एक कथावाचक के साथ हुई घटना से आक्रोशित यादव समाज के लोगों ने आज निघासन में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ओमकार यादव एवं रवि यादव के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।


ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि समाज के सम्मान से जुड़ा यह मामला अत्यंत गंभीर है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


इस दौरान सरदार यादव, अरविंद यादव, अंकित यादव, दिलीप यादव, भूपेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे। समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई में लापरवाही हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट