संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंजाब सिंध बैंक सिंगाही शाखा में छह महीने से मैनेजर नहीं — ग्राहकों को भारी परेशानी, बैंक बना समस्याओं का भंडार

चित्र
  पंजाब सिंध बैंक शाखा  सिंगाही  में छह महीने से मैनेजर नहीं — ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं,  सिंगाही (खीरी)। पंजाब सिंध बैंक सिंगाही शाखा पिछले छह महीनों से बिना शाखा प्रबंधक (मैनेजर) के ही संचालित हो रही है। स्थिति यह है कि बैंक के नियमित कार्य तो जैसे-तैसे चल रहे हैं, लेकिन ग्राहकों को हर दिन गंभीर वित्तीय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहकों का कहना है कि बिना मैनेजर के कई महत्वपूर्ण कार्य अधर में लटके हुए हैं। लोन की लिमिट बढ़ाने से लेकर नए लोन स्वीकृत कराने तक के काम नहीं हो पा रहे हैं। वहीं, जिनके लोन खाते पहले से चालू हैं, उनके ट्रांजैक्शन भी अटक रहे हैं। लोगों ने बताया कि केवल खाते खोलने या सामान्य जमा-निकासी तक बैंक का काम सीमित रह गया है, जबकि असली बैंकिंग जरूरतें अधूरी पड़ी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “आखिर बैंक इस तरह कब तक चलेगा? अगर महीनों तक मैनेजर नहीं रहेगा तो आम ग्राहकों की समस्याओं का समाधान कौन करेगा?” ग्राहकों ने पंजाब सिंध बैंक के उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द स्थायी शाखा प्रबंधक की नियुक्ति करने की मांग की है,...

इंडो नेपाल बॉर्डर निजी बस की चपेट से मूंगफली ठेला व एक व्यक्ति हुआ घायल

चित्र
 इंडो नेपाल बॉर्डर निजी बस की चपेट से मूंगफली ठेला व एक व्यक्ति हुआ घायल         संवाददाता उदयभान गुप्ता निघासन खीरी! जनपद लखीमपुर खीरी से बेला परसुवा को जा रही एक निजी बस निघासन सिंगाही बस अड्डे से चलकर तहसील गेट के पास अनियंत्रित होकर मूंगफली बेच रहे हनीफ के ठेले में टक्कर मार दी और मूंगफली खरीद रहे  साहते पुरवा निवासी सियाराम को रौंद दिया जिससे उसका एक हाथ और पैर फट गया पास खड़ी एक बाइक को भी रौंद दिया निजी बस राहुल ट्रेवल्स कि लखीमपुर से चलकर बेला पारसुवा को जा रही थी मौके पर पहुंचकर निघासन व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और सहयोगी लोगों द्वारा घायलों को निघासन सी च सी अस्पताल भेजा गया  तथा कोतवाली में भी सूचित किया गया मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी घायल सियाराम के परिजनओ को सूचित कर मौके पर बुलाया गया निघासन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल को भेज दिया गया

महारानी सूरथ कुमारी सिंगाही मुख्य मार्ग का कार्य शुरू हुआ

चित्र
 महारानी सूरथ कुमारी सिंगाही मुख्य मार्ग का कार्य शुरू हुआ संवाददाता  उदयभान गुप्ता  सिंगाही कि कस्बे की लंबे समय से जर्जर हो चुकी मुख्य मार्ग की सड़क का कार्य कस्बे का श्री रामलीला मेला चालू हो गया है जिससे मेले में आने वाले क्षेत्र वासियों को किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो को देखते हुए तीन साल से जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण रविवार की रात में शुरू कर दिया गया जिसका टेंडर नगर पंचायत सिंगाही द्वारा जून महीने पास हो गया था लेकिन छज्जों के विवाद और बरसात को देखते हुए कार्य नहीं हो सका था जो की रामलीला मेला को देखते हुए हार्ड मिक्स मटेरियल द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिससे  सिंगाही में आने जाने वाली जनता को राहत मिलेगी नगर अध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम द्वारा अस्वस्थ किया गया की सड़क निर्माण में लगने वाले मटेरियल का पूर्ण गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है

गायत्री महायज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, ग्रामवासी बने पुण्य के भागीदार*

चित्र
 *गायत्री महायज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, ग्रामवासी बने पुण्य के भागीदार* (संवाददाता -  राजकुमार यादव सिंगाही खीरी।  ग्राम ऐली, नौरंगाबाद सिंगाही में गायत्री शक्तिपीठ निघासन द्वारा आयोजित नौ कुण्डीय श्री गायत्री महायज्ञ एवं श्री प्रज्ञा पुराण कथा के चौथे दिन श्रद्धा और भक्ति का वातावरण और अधिक गहराया। ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह के साथ यज्ञ में भाग लेकर आहुतियाँ अर्पित कीं और पुण्य के भागीदार बने। महिलाओं, युवाओं और बुज़ुर्गों की भागीदारी विशेष रूप से देखने योग्य रही। कथा वाचकों द्वारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन, सदाचार और सेवा भावना पर आधारित प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए गए, जिससे उपस्थित जनमानस भावविभोर हो उठा। यज्ञशाला में गूंजते वैदिक मंत्रों और भक्तिरस में डूबे वातावरण ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।

चित्र
 सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।  संवाददाता उदयभान गुप्ता  बैठक में मेला महामंत्री प्रवीण शाह ने पिछले वर्ष की आय और व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही इस वर्ष होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी l  तथा बताया कि इस बार मेले का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया गया है  नई कमेटी को लेकर छुटपुट हुए विवाद में बताया गया कि जो कमेटी के सदस्य हैं उन्हें में से 3 साल पूरे होने पर नई कमेटी का गठन किया जा सकता है मेला महामंत्री ने बताया कि मेले का भूमि पूजन 23 अक्टूबर को किया जाएगा, जबकि रावण वध 14 नवंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। 16 नवंबर को राजगद्दी के साथ मेले के कार्यक्रमों का समापन होगा। रात्रिकालीन कार्यक्रमों के अंतर्गत 11 नवंबर को कवि सम्मेलन, 12 नवंबर को ऑर्केस्ट्रा तथा 14 से 16 नवंबर तक संगीत सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। मेले में होने वाले ठेका झूला दुकान आदि का ठेका 12तारीख को होगा बैठक में चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम, पूर्व चेयरमैन उत्तम मिश्र, रतन रस्तोगी, भाजपा नेता सुनील बत्रा, पूर...

महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट 9 नवंबर से 16 नवंबर तक कस्बे के फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया जाएगा।

चित्र
 महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट 9 नवंबर से 16 नवंबर तक कस्बे के फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। SAMPADAK VIMLESH KUMAR     सिंगाही खीरी! महारानी सुरथ कुमारी की स्मृति में आयोजित होने वाला महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट 9 नवंबर से 16 नवंबर तक कस्बे के फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया जाएगा।           रविवार को महामंत्री शिखर तिवारी के निजी आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजन की जानकारी दी गई। महामंत्री ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी , जिनमें लगभग 250 खिलाड़ी और कोच शामिल होंगे। प्रदेशभर की 16 टीमों को आमंत्रण भेजा गया है। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 51,000 तथा उपविजेता टीम को 31,000 की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।                 इसके अलावा प्रतिदिन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ट्रैक सूट और आकर्षक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 9 नवंबर दोपहर 1 बजे भाजपा विधायक शशांक वर्मा करेंगे , जबकि फाइनल मुकाबले के ...

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से युवा भाजपा नेता अनुभव मौर्य ने उनके सरकारी आवास 7 कालिदास मार्ग, लखनऊ पर शिष्टाचार भेंट की

चित्र
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से युवा भाजपा नेता अनुभव मौर्य ने उनके सरकारी आवास 7 कालिदास मार्ग, लखनऊ पर शिष्टाचार भेंट की संपादक विमलेश कुमार  लखनऊ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं की सदा चिंता करने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से युवा भाजपा नेता अनुभव मौर्य ने उनके सरकारी आवास 7 कालिदास मार्ग, लखनऊ पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर अनुभव मौर्य ने उप मुख्यमंत्री को बिहार चुनाव का सहप्रभारी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। भेंट के दौरान अनुभव मौर्य ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य जी का नेतृत्व संगठन और कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है। वे सदैव कार्यकर्ताओं की चिंता करते हुए उनके मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। युवा भाजपा नेता ने भरोसा जताया कि बिहार चुनाव में भी मौर्य जी अपनी रणनीति और अनुभव से भाजपा को बड़ी सफलता दिलाएंगे।