पंजाब सिंध बैंक सिंगाही शाखा में छह महीने से मैनेजर नहीं — ग्राहकों को भारी परेशानी, बैंक बना समस्याओं का भंडार
पंजाब सिंध बैंक शाखा सिंगाही में छह महीने से मैनेजर नहीं — ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, सिंगाही (खीरी)। पंजाब सिंध बैंक सिंगाही शाखा पिछले छह महीनों से बिना शाखा प्रबंधक (मैनेजर) के ही संचालित हो रही है। स्थिति यह है कि बैंक के नियमित कार्य तो जैसे-तैसे चल रहे हैं, लेकिन ग्राहकों को हर दिन गंभीर वित्तीय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहकों का कहना है कि बिना मैनेजर के कई महत्वपूर्ण कार्य अधर में लटके हुए हैं। लोन की लिमिट बढ़ाने से लेकर नए लोन स्वीकृत कराने तक के काम नहीं हो पा रहे हैं। वहीं, जिनके लोन खाते पहले से चालू हैं, उनके ट्रांजैक्शन भी अटक रहे हैं। लोगों ने बताया कि केवल खाते खोलने या सामान्य जमा-निकासी तक बैंक का काम सीमित रह गया है, जबकि असली बैंकिंग जरूरतें अधूरी पड़ी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “आखिर बैंक इस तरह कब तक चलेगा? अगर महीनों तक मैनेजर नहीं रहेगा तो आम ग्राहकों की समस्याओं का समाधान कौन करेगा?” ग्राहकों ने पंजाब सिंध बैंक के उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द स्थायी शाखा प्रबंधक की नियुक्ति करने की मांग की है,...