गायत्री महायज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, ग्रामवासी बने पुण्य के भागीदार*

 *गायत्री महायज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, ग्रामवासी बने पुण्य के भागीदार*

(संवाददाता -  राजकुमार यादव


सिंगाही खीरी।  ग्राम ऐली, नौरंगाबाद सिंगाही में गायत्री शक्तिपीठ निघासन द्वारा आयोजित नौ कुण्डीय श्री गायत्री महायज्ञ एवं श्री प्रज्ञा पुराण कथा के चौथे दिन श्रद्धा और भक्ति का वातावरण और अधिक गहराया।

ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह के साथ यज्ञ में भाग लेकर आहुतियाँ अर्पित कीं और पुण्य के भागीदार बने। महिलाओं, युवाओं और बुज़ुर्गों की भागीदारी विशेष रूप से देखने योग्य रही।

कथा वाचकों द्वारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन, सदाचार और सेवा भावना पर आधारित प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए गए, जिससे उपस्थित जनमानस भावविभोर हो उठा।

यज्ञशाला में गूंजते वैदिक मंत्रों और भक्तिरस में डूबे वातावरण ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंगाही में महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल स्टेट टूर्नामेंट का 102वां वर्ष आयोजन होने जा रहा है।

सिंगाही कस्बे में होने वाले रामलीला मेले को लेकर महारानी सुरथ कुमारी धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।