संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीतापुर से बड़ी खबर सीतापुर में बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा मामला अब नया मोड़ ले चुका है।

 सीतापुर से बड़ी खबर सीतापुर में बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा मामला अब नया मोड़ ले चुका है। 23 सितंबर को बीएसए दफ़्तर में हुए हंगामे में जहाँ हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बेल्ट से पिटाई करने और दस्तावेज़ फाड़ने का आरोप लगाया, वहीं अब ग्रामीणों और बच्चों का पक्ष सामने आ रहा है। 🔎 असली विवाद क्या है? सूत्रों के मुताबिक़, यह विवाद नदवा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अवंतिका से जुड़ा है, जो बीएसए की करीबी बताई जा रही हैं। आरोप है कि शिक्षिका महीनों से स्कूल नहीं आतीं, लेकिन उनकी फर्जी उपस्थिति भरकर वेतन निकाला जा रहा था। 23 तारीख़ को, जब शिक्षकों की उपस्थिति लॉक होती है, उस समय बीएसए द्वारा हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा पर दबाव डाला गया कि अवंतिका की हाजिरी दर्ज करें। हेडमास्टर ने विरोध किया और विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई और बेल्ट से पिटाई तक पहुँच गया। 🚨 प्रशासनिक कार्रवाई पुलिस ने हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बीएसए अखिलेश सिंह ने तहरीर देकर मारपीट और दस्तावेज़ फाड़ने का आरोप लगाया है। विभाग ने हेडमास्टर का निलंबन कर दिया है और सेवा...

गृहकर एवं जलकर बढे हुए टेक्स को लेकर आज नगर पंचायत सिंगाही में GST के कार्यक्रम को लेकर पहुंचे विधायक शशांक वर्मा से नगर पंचायत सिंगाही में की भाजपा के वरिष्ट लोगो से बात

चित्र
गृहकर एवं जलकर बढे हुए टेक्स को लेकर आज नगर पंचायत सिंगाही में GST के कार्यक्रम को लेकर पहुंचे विधायक शशांक वर्मा से नगर पंचायत सिंगाही के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट लोगो ने अपनी बात रखी सिंगाही खीरी गृहकर एवं जलकर बढे हुए टेक्स को लेकर आज नगर पंचायत सिंगाही में GST के कार्यक्रम को लेकर पहुंचे विधायक शशांक वर्मा से नगर पंचायत सिंगाही के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट लोगो ने अपनी बात रखी तो विधायक शशांक वर्मा ने कहा ADM एवं DM से बात की है उन लोगों ने यह जानकारी दी है कि किसी भी प्रकार की कोई टैक्स बढ़ोतरी नहीं की गई है विधायक जी ने नगर पंचायत अध्यक्ष सिंगाही व एसडीएम (Eo) से लिखित टैक्स बढ़ोत्तरी का आदेश मांगा है इसकी जानकारी नगर के भाजपा के वरिष्ट लोगो ने दी !

सिंगाही में शारदीय नवरात्र के प्रारंभ होते ही श्रद्धालुओं ने सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू कर दी।

चित्र
  सिंगाही में शारदीय नवरात्र के प्रारंभ होते ही श्रद्धालुओं ने सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। संवाददाता उदयभान गुप्ता  *नवरात्र उत्सव के मुख्य आकर्षण:* 1. *मंदिरों में पूजा-अर्चना*: कस्बे के मोहल्ला बाजार में बरम बाबा स्थान पर माता दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर भक्तजन पूजा में जुटे रहे। 2. *राम कथा आयोजन*: दुर्गा देवी मंदिर में राम कथा का आयोजन हो रहा है। 3. *कलश यात्रा*: दुर्गा समिति ने गाजे-बाजे के साथ कस्बे में कलश यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में कन्याएं और महिलाएं शामिल हुईं। 4. *सरजू नदी पर जल भरना*: कलश यात्रा सरजू नदी के खैरीगढ़ घाट पहुंची, जहां पंडितों ने कलशों में जल भरवाया। 5. *समिति पदाधिकारी और उपस्थिति*: दुर्गा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष उत्तम सोनी, महामंत्री संजय जैन, कोषाध्यक्ष प्रेम सोनी, पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार, सुनील कुमार बत्रा जी, पूर्व सभासद जोगेंद्र शाक्य, शिखर तिवारी सहित कई और भक्तगण उपस्थित रहे।

दिनांक 23/09/2025 को *सिंगाही पब्लिक स्कूल* द्वारा *रंगोली प्रतियोगिता* आयोजित की गई ,जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

चित्र
 आज दिनांक 23/09/2025 को *सिंगाही पब्लिक स्कूल* द्वारा *रंगोली  प्रतियोगिता* आयोजित की गई ,जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।  प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा माता मंदिर में कराया गया ,   रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा *आर्या* ने  *प्रथम* स्थान , कक्षा 6 की छात्रा *आशी मिश्रा ने दूसरा स्थान*    व  *अमृता गुप्ता* ने *तीसरा  स्थान* प्राप्त किया I इन सभी बच्चों को नगर पंचायत द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।      प्रतियोगिता सुरेंद्र पाल सिंह (नगर पंचायत पौंण्ड कीपर) एवं श्री अमित मिश्रा (नगर पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर) की देखरेख में बच्चों की  आयोजित की गई I   इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार श्रीवास्तव ,प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति अमित श्रीवास्तव सहित विद्यालय स्टाफ , संजय जैन , राजेश त्रिवेदी , सुकेश रस्तोगी , अभिषेक पंचोली श्री कृष्ण अग्रवाल , विवेक श्रीवास्तव , रमन जायसवाल , कपिल त्रिवेदी आदि तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

GST 2.0 रिकॉर्ड तोड़ रहा पहला दिन, नवरात्रि, GST कटौती से कई सेक्टरों में बम्पर बिक्री!

चित्र
 Next-Gen GST 2.0: रिकॉर्ड तोड़ रहा पहला दिन, नवरात्रि, GST कटौती से कई सेक्टरों में बम्पर बिक्री! जीएसटी 2.0 ने तुरंत राहत दी और पहले दिन से ही उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. इसने घरेलू खर्चों को कम किया, सभी उद्योगों में मांग को पुनर्जीवित किया और त्योहारी सीज़न में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के साथ रौनक ला दी. कारों और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर किराने के सामान और फैशन तक, हर क्षेत्र में उछाल देखा गया. जीएसटी 2.0 लागू होने के पहले दिन 22 सितंबर को ऑटो सेक्टर सहित कई अन्य सेक्टरों में जबरदस्त बिक्री दर्ज की गई. छोटी कारों पर जीएसटी स्लैब 18 प्रतिशत किए जाने और ऑटोमोबाइल पर कम्पेन्सेशन सेस हटाने का असर दिखा. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह त्योहारी सीजन में फैशन और घरेलू जरूरी सामान की बिक्री में भारी वृद्धि हुई.

नए स्मार्ट फीचर्स के साथ Tata Nexon का न्यू मॉडल हो गया लॉन्च, तगड़े इंजन के साथ मिलेगा 24KM/L माइलेज

चित्र
  नए स्मार्ट फीचर्स के साथ Tata Nexon का न्यू मॉडल हो गया लॉन्च, तगड़े इंजन के साथ मिलेगा 24KM/L माइलेज Tata Nexon 2025 भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट को और मजबूती देने आ रही है। इसका नया मॉडल स्टाइलिश लुक, एडवांस फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ पेश किया जाएगा। Tata Nexon 2025 कंपनी ने इसमें डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी तक कई अपग्रेड किए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा मॉडर्न और पावरफुल दिखाई देती है। Tata Nexon 2025 युवाओं और फैमिली दोनों के लिए एक प्रैक्टिकल और प्रीमियम ऑप्शन मानी जा रही है। Tata Nexon 2025 Features Design – Tata Nexon 2025 का डिजाइन और ज्यादा स्पोर्टी और डायनेमिक होगा। इसमें नई LED हेडलाइट्स, बड़े अलॉय व्हील्स और शार्प ग्रिल दी जाएगी। इसके इंटीरियर में प्रीमियम टच, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस कंट्रोल फीचर्स देखने को मिलेंगे। Engine – इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। उम्मीद है कि 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन इसके साथ मिल सकते हैं। ये इंजन बेहतर माइलेज और स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम होंगे। Performance – Tata Nexon 2025 का प...

नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर 2025 को लागू हुए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जीएसटी बचत उत्सव' बताया है। उन्होंने एक खुले पत्र और राष्ट्र के नाम संबोधन में इन सुधारों पर विस्तार से बात की थी।

चित्र
नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर 2025 को लागू हुए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जीएसटी बचत उत्सव' बताया है। उन्होंने एक खुले पत्र और राष्ट्र के नाम संबोधन में इन सुधारों पर विस्तार से बात की थी।  संपादक विमलेश कुमार  मोदी जी द्वारा कही गई मुख्य बातें: दोहरे लाभ का उत्सव: पीएम मोदी ने इसे "डबल धमाका" बताया, क्योंकि जीएसटी दर में कटौती के साथ-साथ पहले घोषित आयकर छूट को मिलाकर नागरिकों को लगभग ₹2.5 लाख करोड़ की बचत होगी। दो मुख्य टैक्स स्लैब: अब जीएसटी के चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को खत्म करके दो मुख्य स्लैब (5% और 18%) कर दिए गए हैं। सस्ती होंगी रोजमर्रा की चीजें: इस बदलाव से कई रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो गई हैं। इनमें शामिल हैं: 5% स्लैब: भोजन, दवाएँ, साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू, और कुछ डेयरी उत्पाद। टैक्स-फ्री: जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी, 33 जीवन रक्षक दवाएँ और शैक्षणिक सामग्री। आत्मनिर्भर भारत पर जोर: पीएम मोदी ने लोगों से 'मेड इन इंडिया' उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया। उनका कहना है कि ये सुधार आत्मनिर्भर भारत के सपने को ...

महारानी सूरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी द्वारा 21 सितंबर 2025 रविवार को राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज में एक सार्वजनिक मीटिंग आयोजित की गई।

चित्र
 *महारानी सूरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी द्वारा 21 सितंबर 2025 रविवार को राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज में एक सार्वजनिक मीटिंग आयोजित की गई। संवाददाता उदयभान गुप्ता *मीटिंग के मुख्य बिंदु:* 1. अध्यक्षता: कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रमेंद्र भल्ला जी ने की। 2. आय-व्यय प्रस्तुति: महामंत्री श्री सुनील बत्रा जी और कोषाध्यक्ष अनुराग पुरवार ने 2024  के आय और व्यय का पारदर्शी ब्यौरा दिया। 3. उपस्थिति: नगर के वरिष्ठ व्यक्ति और खेल प्रेमी शामिल हुए। 4. नई कमेटी गठन: इसी सप्ताह एक और मीटिंग होगी, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष श्री अक्षय विक्रम शाह जी करेंगे। 5. सूचना: नगर वासी और क्षेत्रवासी खेल प्रेमियों को सूचित किया जाएगा।

पढ़ुआ थाना क्षेत्र के बैरिया गाँव में हिंदू वाहिनी की बैठक संपन्न

चित्र
गाँव-गाँव जाकर हिंदुओं को संगठित करने का लिया संकल्प संपादक विमलेश कुमार मौर्या   लखीमपुर खीरी जनपद के पढ़ुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरिया में रविवार को हिंदू वाहिनी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की तथा गाँव के आम जनमानस ने भी उत्साहपूर्वक उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक की अध्यक्षता हिंदू वाहिनी के **जिला अध्यक्ष आकाश शुक्ला** ने की। इस अवसर पर **ब्लॉक अध्यक्ष विशेष कुमार पांडे, रचित शुक्ला, आर्यन शुक्ला, रजनीश मौर्या, संतोष मौर्या, राजेन्द्र मौर्या, रामू मौर्या, राम सिंह, संजीत, जसवंत मौर्या, रवि विश्वकर्मा, शिवम तिवारी और साजन दिवाकर** सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में हिंदुओं को संगठित रहना बेहद जरूरी है। संगठन ही शक्ति है और जब-जब हिंदू समाज एकजुट हुआ है, तब-तब समाज ने नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। जिला अध्यक्ष आकाश शुक्ला ने कहा कि हिंदू वाहिनी का उद्देश्य सिर्फ धर्म रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संगठन सामाजिक कुरीतियों को मिटाने, नशामुक्त समाज बनाने और युवाओ...