*ग्रामीणों के सहयोग से श्री बाला जी महराज मंदिर प्रांगण में टीन शेड का निर्माण

सिंगाही खीरी। तकिया पुरवा गाँव के लोगों के सहयोग और आपसी एकता का एक सराहनीय उदाहरण रविवार को देखने को मिला। आज दिनांक **17 अगस्त 2025** को श्री बाला जी महराज मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से तीन शेड का भव्य निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ। गाँव के श्रद्धालु ग्रामीणों ने न केवल अपने श्रमदान से बल्कि आर्थिक सहयोग देकर भी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान दिया। मंदिर परिसर में यह शेड निर्माण कार्य अयोध्या पुरवा मंदिर के **बाबा जी लालदास महाराज** के सानिध्य और प्रेरणा से सम्पन्न हुआ। विशेष बात यह रही कि आगामी नवरात्रि महोत्सव में मंदिर प्रांगण में **शिवलिंग स्थापना** करने का सामूहिक विचार भी ग्रामीणों ने बनाया है। इस संकल्प को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव की धार्मिक और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। मंदिर प्रांगण में बने इन शेडों से श्रद्धालुओं को गर्मी, बारिश और धूप से राहत मिलेगी। यह सामूहिक प्रयास ग्रामीणों की भक्ति भावना, सहयोग और एकजुटता का जीवंत प्रमाण है।